जब भी सरकार उद्योगपतियों से मिलती है तो जनता का नुकसान होता है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले अखिलेश यादव का हमला

यूपी में शुक्रवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाला है। इससे पहले अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि जब भी उद्योगपतियों से सरकार मिलती है, नुकसान जनता का होता है।

offline
जब भी सरकार उद्योगपतियों से मिलती है तो जनता का नुकसान होता है, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले अखिलेश यादव का हमला
Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान , बुलंदशहर
Wed, 8 Feb 2023 8:11 PM

यूपी में शुक्रवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाला है। इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा कि जब भी उद्योगपतियों से सरकार मिलती है, नुकसान जनता का होता है। 20 लाख करोड़ निवेश इन्वेस्टर्स समिट से लाए जा रहे हैं, पहले भी भाजपा सरकार ने डिफेंस एक्सपो के नाम पर बुंदेलखंड में मिसाइल और बम बनाने की बात कही थी, पर वो धरातल पर नहीं उतरी। भाजपा बताए यूपी में कितने उद्योग लगे, कितनों को रोजगार दिया।

अखिलेश यादव बुलंदशहर के पटेलनगर में एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केके शर्मा की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी इस समारोह में शामिल होने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बताए कि एलआईसी और एसबीआई का पैसा अडानी की जिन कंपनियों में लगा है, उस पर फैसला लेने वालों के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की?

मुख्यमंत्री से पूछूंगा शुद्र की परिभाषा

अखिलेश ने कहा कि योगी जी पीठ से आए हैं उन्हें ज्यादा ज्ञान होगा, मैं सदन में मुख्यमंत्री जी से जरूर पूछूंगा कि शूद्र की परिभाषा क्या है? यह बात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को बुलंदशहर में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस से कुछ पंक्तियां हटाने को लेकर दिए बयान पर कहीं। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते केंद्र-प्रदेश सरकार पर हमला बोला। तंज कसते हुए कहा कि यूपी में दो करोड़ रुपये शिक्षा का बजट आया है, आजकल उसका प्रचार-प्रसार ज्यादा हो रहा है।

महागठबंधन की तैयारी

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश भी महागठबंधन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। यह महागठबंध भाजपा का विकल्प बनेगा।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Akhilesh Yadav Samajwadi Party Samajwadi Party President Yogi Government
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें