Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav raised the issue of death in basement in Lok Sabha wrote a letter to the Speaker for compensation of Rs 1 crore each

अखिलेश यादव ने लोस में उठाया बेसमेंट में मौत का मामला, 1-1 करोड़ मुआवजा के लिए स्पीकर को पत्र

अखिलेश यादव ने लोकसभा में सोमवार को दिल्ली में बेसमेंट में पानी भरने से मौत के मामले को उठाया। इसके साथ ही स्पीकर को पत्र लिखकर मारे गए अभ्यर्थियों के परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजा की मांग भी की।

अखिलेश यादव ने लोस में उठाया बेसमेंट में मौत का मामला, 1-1 करोड़ मुआवजा के लिए स्पीकर को पत्र
Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 01:18 PM
share Share

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने की घटना में जान गंवाने वाले छात्रों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने के लिए सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया। अखिलेश ने अपने पत्र में कहा कि इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में डर पैदा हुआ है और उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है।

सपा प्रमुख ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सरकार को मृतक छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने का निर्देश दें। साथ ही इस मामले में जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाए।” इससे पहले, यादव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया था और घटना को दुखद बताते हुए जवाबदेही तय करने के लिए मामले की गहन जांच की मांग की थी। अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या यहां भी बुलडोजर चलेगा।

भारी बारिश के बाद मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की शनिवार को मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्कल के मालिक और संयोजक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या व अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें