ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशधर्मांतरण : दुबई में नौकरी और मोटी सैलेरी के लालच में बदला धर्म, इस्लाम कबूल कर बनी आइशा बना रियर फौजी की बेटी

धर्मांतरण : दुबई में नौकरी और मोटी सैलेरी के लालच में बदला धर्म, इस्लाम कबूल कर बनी आइशा बना रियर फौजी की बेटी

शाहजहांपुर जिले के तिलहर तहसील क्षेत्र के एक गांव के रिटायर फौजी की बेटी ने दुबई एयरपोर्ट पर मोटी तनख्वाह के लालच में धर्म बदल लिया। वह हिन्दू से मुस्लिम बन गई। अभी जब यूपी एटीएस ने धर्मांतरण कराने...

धर्मांतरण : दुबई में नौकरी और मोटी सैलेरी के लालच में बदला धर्म, इस्लाम कबूल कर बनी आइशा बना रियर फौजी की बेटी
Dinesh Rathourशाहजहांपुर। संवाददाताThu, 24 Jun 2021 03:26 PM
ऐप पर पढ़ें

शाहजहांपुर जिले के तिलहर तहसील क्षेत्र के एक गांव के रिटायर फौजी की बेटी ने दुबई एयरपोर्ट पर मोटी तनख्वाह के लालच में धर्म बदल लिया। वह हिन्दू से मुस्लिम बन गई। अभी जब यूपी एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया तब इस युवती की भी कहानी सामने आई। शाहजहांपुर के तिलहर के गांव के रिटायर फौजी तीन बेटियों में सबसे बड़ी बेटी ने बीए पास करने के बाद दिल्ली में एयरहोस्टेज का कोर्स किया। वह एयरहोस्टेज की नौकरी तो नहीं पा सकी। हां, दिल्ली एयरपोर्ट पर टिकट रूम में उसे नौकरी मिल गई। करीब दो साल से वह नौकरी कर रही थी।

इस दौरान वहां काम करने वाले मुस्लिम युवक ने रिटायर फौजी की बेटी को अपनी बातों में फंसाना शुरू कर दिया। उसे बताया गया कि दुबई एयरपोर्ट पर मुस्लिम लड़कियों को बहुत सुविधाएं दी जाती हैं, बड़ी सैलरी भी दी जाती है। इसके बाद रिटायर फौजी के मन में दुबई एयरपोर्ट, मोटी सैलरी बस गई। इस सपने को पूरा करने के लिए वह खुद मुस्लिम बनने को तैयार हो गई। धर्मांतरण गिरोह का मकसद पूरा हो गया। इस गिरोह ने युवती को 27 मई को दिल्ली में ही इस्लाम धर्म कबूल करा दिया। इस्लाम कबूल करने के बाद युवती ने अपना नाम बदल कर आइशा अल्वी रख लिया।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.