Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Aisha became a Hindu girl in the greed of job and big salary in Dubai

धर्मांतरण : दुबई में नौकरी और मोटी सैलेरी के लालच में बदला धर्म, इस्लाम कबूल कर बनी आइशा बना रियर फौजी की बेटी

शाहजहांपुर जिले के तिलहर तहसील क्षेत्र के एक गांव के रिटायर फौजी की बेटी ने दुबई एयरपोर्ट पर मोटी तनख्वाह के लालच में धर्म बदल लिया। वह हिन्दू से मुस्लिम बन गई। अभी जब यूपी एटीएस ने धर्मांतरण कराने...

धर्मांतरण : दुबई में नौकरी और मोटी सैलेरी के लालच में बदला धर्म, इस्लाम कबूल कर बनी आइशा बना रियर फौजी की बेटी
Dinesh Rathour शाहजहांपुर। संवाददाता, Thu, 24 June 2021 09:56 AM
हमें फॉलो करें

शाहजहांपुर जिले के तिलहर तहसील क्षेत्र के एक गांव के रिटायर फौजी की बेटी ने दुबई एयरपोर्ट पर मोटी तनख्वाह के लालच में धर्म बदल लिया। वह हिन्दू से मुस्लिम बन गई। अभी जब यूपी एटीएस ने धर्मांतरण कराने वाले पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया तब इस युवती की भी कहानी सामने आई। शाहजहांपुर के तिलहर के गांव के रिटायर फौजी तीन बेटियों में सबसे बड़ी बेटी ने बीए पास करने के बाद दिल्ली में एयरहोस्टेज का कोर्स किया। वह एयरहोस्टेज की नौकरी तो नहीं पा सकी। हां, दिल्ली एयरपोर्ट पर टिकट रूम में उसे नौकरी मिल गई। करीब दो साल से वह नौकरी कर रही थी।

इस दौरान वहां काम करने वाले मुस्लिम युवक ने रिटायर फौजी की बेटी को अपनी बातों में फंसाना शुरू कर दिया। उसे बताया गया कि दुबई एयरपोर्ट पर मुस्लिम लड़कियों को बहुत सुविधाएं दी जाती हैं, बड़ी सैलरी भी दी जाती है। इसके बाद रिटायर फौजी के मन में दुबई एयरपोर्ट, मोटी सैलरी बस गई। इस सपने को पूरा करने के लिए वह खुद मुस्लिम बनने को तैयार हो गई। धर्मांतरण गिरोह का मकसद पूरा हो गया। इस गिरोह ने युवती को 27 मई को दिल्ली में ही इस्लाम धर्म कबूल करा दिया। इस्लाम कबूल करने के बाद युवती ने अपना नाम बदल कर आइशा अल्वी रख लिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें