ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी में दो दिन बाद फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार, 1369 संक्रमित हुए ठीक 

यूपी में दो दिन बाद फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार, 1369 संक्रमित हुए ठीक 

लगातार दो दिनों तक 24 घंटे में मिलने वाले पाजिटिव केसों की संख्या एक हजार से नीचे रहने के बाद मंगलवार को यह आंकड़ा फिर से हजार के आंकड़े को पार कर गया। मंगलवार को 1044 लोग पाजिटिव पाए गए जबकि इसी...

यूपी में दो दिन बाद फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार, 1369 संक्रमित हुए ठीक 
लखनऊ। प्रमुख संवाददाताTue, 29 Dec 2020 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार दो दिनों तक 24 घंटे में मिलने वाले पाजिटिव केसों की संख्या एक हजार से नीचे रहने के बाद मंगलवार को यह आंकड़ा फिर से हजार के आंकड़े को पार कर गया। मंगलवार को 1044 लोग पाजिटिव पाए गए जबकि इसी अवधि में 1369 कोरोना संक्रमित संक्रमण से ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए। हालांकि पूर्व के दो दिनों की अपेक्षा मरने वालों की संख्या अधिक रह। 

प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,32,471 सैम्पल की जांच की गई, इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 2,36,40,902 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1021 नए मामले आए हैं जबकि इसी अवधि में 1369 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 

अब तक कुल 5,61,257 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में 14,344 कोरोना के एक्टिव मामले में 6,336 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96 है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 1 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक 46,471 मेजर सर्जरी की गई है, इसी अवधि में इस वर्ष 01 नवम्बर से 29 दिसम्बर तक 43,315 मेजर सर्जरी की गई है। प्रमुख सचिव ने बताया कि यूके से आने वाले लोगों से सम्पर्क किया जा रहा हैं। सम्पर्क में आने पर कोविड-19 की जांच कराई जा रही है। अब तक 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनकी जिनोम सीक्वेंसिंग सैम्पल कराई जा रही है। 

प्रदेश में कोरोना से हो रही मौतों के मामले में राजधानी लखनऊ के लिए राहत भरी खबर रही। लखनऊ में मंगलवार को मौत का शिकार होने वाले मरीज की संख्या एक रही। हालांकि प्रयागराज एवं वाराणसी में 2-2 कोरोना संक्रमित मौत के शिकार हो गए। वहीं कानपुर नगर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गोरखपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, गाजीपुर, चन्दौली, उन्नाव तथा बांदा में 1-1 कोरोना मरीज की मृत्यु हो गई।  
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें