Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Pushpak a train starts from Lucknow to Mumbai learn schedule

पुष्पक के बाद लखनऊ से मुंबई एक ट्रेन और शुरू, जानें शेड्यूल

लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन और गुजरने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही हैं। ऐसे में मुम्बई की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊThu, 17 Dec 2020 07:34 AM
हमें फॉलो करें

लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन और गुजरने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही हैं। ऐसे में मुम्बई की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की लंबी वेटिंग को देखते हुए लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के बाद रवाना होगी। रेलवे लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट को पूजा स्पेशल के रूप में चलाएगा। 

रेलवे ने ट्रेन नंबर 12107/08 लखनऊ जंक्शन-एलटीटी सुपरफास्ट का संचालन कोरोना की वजह से बंद कर दिया था। अब यह ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक 20 फेरों के लिए शुरू की गई है। ट्रेन नंबर 02107 एलटीटी सुपरफास्ट 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शाम 4:25 बजे रवाना होकर थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, भोपाल, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन दोपहर 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02108 लखनऊ जंक्शन से एलटीटी सुपरफास्ट 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को लखनऊ जंक्शन से रात 10:45 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन रात को 9:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी।  

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें