ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशलवमैरिज के बाद कनाडा ले गया पति, लौटकर आई तो ससुराल वालों ने कर दी अजीब डिमांड

लवमैरिज के बाद कनाडा ले गया पति, लौटकर आई तो ससुराल वालों ने कर दी अजीब डिमांड

युवती और महिलाओं के साथ धर्म परिवर्तन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन ऐसे केस सुनने को मिल रहे हैं। यूपी के बरेली में एक और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है।

लवमैरिज के बाद कनाडा ले गया पति, लौटकर आई तो ससुराल वालों ने कर दी अजीब डिमांड
Dinesh Rathourवरिष्ठ संवाददाता,बरेलीSat, 03 Aug 2024 03:20 PM
ऐप पर पढ़ें

युवती और महिलाओं के साथ धर्म परिवर्तन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन ऐसे केस सुनने को मिल रहे हैं। यूपी के बरेली में एक और धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। लवमैरिज के बाद युवती पति के साथ विदेश चली गई। कुछ दिन रहने के बाद जब वह वापस आई तो ससुराल वाले उससे अजीब डिमांड करने लगे। दरसअल युवती को प्रेमजाल में फंसाकर समुदाय विशेष के युवक ने शादी की और कुछ समय तक अपने साथ कनाडा में रखा। अब पति दूसरी युवती के साथ रहने लगा है और धर्म परिवर्तन करने व दहेज में एक करोड़ रुपये की डिमांड कर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

इज्जतनगर क्षेत्र निवासी युवती का कहना है कि बसंत विहार कॉलोनी निवासी हजरत अली से 19 नवंबर 2020 को उसने प्रेम विवाह किया था। शादी के पंजीकरण के बाद वे दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। एक मार्च 2022 को वह कनाडा गई और पति के साथ रहती रही। 25 मई 2022 को कनाडा से ससुराल में वापस आई और फिर कुछ समय जाकर कनाडा में रही। 26 मई 2023 को जब वह दोबारा कनाडा से लौटी तो ससुर मुस्ताक अली, ननद अलीमा और सास शगुफ्ता ने उन्हें प्रताड़ित कर मारपीट शुरू कर दी। घर में बंद करके गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।

किसी तरह वहां से भागकर उन्होंने जान बचाई। अब सभी ससुराल वाले उन पर धर्म परिवर्तन करने और दहेज में एक करोड़ रुपये लेकर आने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर पति की दूसरी शादी करने की बात कह कह रहे हैं। उनका पति हजरत अली कनाडा में अब किसी दूसरी युवती के साथ रह रहा है। इस मामले में पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर सभी आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।