ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजौनपुर के बाद इस शहर में चलता मिला जिस्मफरोशी का धंधा, होटल से पुलिस ने 28 जोड़ों को पकड़ा, 30 पर मुकदमा

जौनपुर के बाद इस शहर में चलता मिला जिस्मफरोशी का धंधा, होटल से पुलिस ने 28 जोड़ों को पकड़ा, 30 पर मुकदमा

यूपी के मऊ कोतवाली पुलिस ने शनिवार को रोडवेज के पास सहादतपुरा मुहल्ला स्थित एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 28 जोड़ों को होटल के कमरे से पकड़ा है।

जौनपुर के बाद इस शहर में चलता मिला जिस्मफरोशी का धंधा, होटल से पुलिस ने 28 जोड़ों को पकड़ा, 30 पर मुकदमा
Dinesh Rathourसंवाददाता,मऊSat, 27 May 2023 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के मऊ कोतवाली पुलिस ने शनिवार को रोडवेज के पास सहादतपुरा मुहल्ला स्थित एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने 28 जोड़ों को होटल के कमरे से पकड़ा है। दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है। इसमें शामिल 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि नगर क्षेत्र के रोडवेज के पास स्थित एक होटल में देह व्यापार को लेकर कुछ जोड़े आए हैं।

क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस, दक्षिण टोला, सरायलंखसी थाने की पुलिस टीम के अलावा भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मियों के साथ होटल को चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए छापेमारी की। पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी ली। इस दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से 28 जोड़ों को पकड़ा गया। इसमें संलिप्त दो होटल कर्मचारियों को भी मौके से हिरासत में लिया गया। क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि 28 जोड़े होटल के कमरों के अंदर पकड़े गए हैं, वहीं होटल कर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है। 

एक दिन पहले जौनपुर के होटल में पकड़ा था सेक्स रैकेट

शुक्रवार को यूपी पुलिस ने जौनपुर के एक होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। जिस होटल में भाजपा का कार्यालय है, उसी होटल में सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां से छह युवतियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। होटल के कमरों से कंडोम और आपत्तिजनक कई वस्तुएं भी बरामद की गई है। गुप्त सूचना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मारे गए छापे से खलबली मच गई। रैकेट का सरगना एक महिला है। वह मौके से फरार हो गई है। होटल के प्रथम तल पर भाजपा नगर कार्यालय का बड़ा बोर्ड लगा है। इस बोर्ड के कारण यह इमारत होटल कम भाजपा कार्यालय का भवन ज्यादा नजर आता है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें