पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, बीवी की गर्दन काटने के बाद खुद के गले पर भी चलाया ब्लेड
मुरादाबाद में पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने ब्लेड से पत्नी की गर्दन काट दी फिर बाद में खुद के गले पर भी ब्लेड चला दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
यूपी के मुरादाबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने ब्लेड से पत्नी की गर्दन काट दी फिर बाद में खुद के गले पर भी ब्लेड चला दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बीवी की हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनीह हुई है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
ये घटना सिविल लाइन के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला तारा वाला कुआं का है। जहां 50 साल का सलीम राजमिस्त्री का काम करते था। परिवार में उसकी 45 साल की पत्नी नरगिस और तीन बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी जो चुकी है। बताया गया कि सलीम का उसकी पत्नी नरगिस से छोटी-छोटी बातों पर अक्सर झगड़ा होता था। आज सुबह करीब 8 बजे पति-पत्नी में फिर झगड़ा हो गया। उसी दौरान गुस्साए सलीम ने अपनी पत्नी के ऊपर हमला कर ब्लेड से गर्दन काटकर घायल कर दिया। बाद में उसी ब्लेड से उसने अपना भी गला काट लिया।
इससे सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पड़ोसियों ने घायल नरगिस को आनन-फानन में पाकबड़ा के टीएमयू में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पता चला कि घटना के समय मृतक की दोनों बेटियां घर पर ही मौजूद थी। पुलिस ने फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से जांच पड़ताल कराने के बाद सलीम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से परिवार और मोहल्ले में कोहराम मचा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।