ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को यूपी सरकार ने पांच जिलों के एसपी समेत 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है।

यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
Atul Guptaसंवाददाता,लखनऊFri, 11 Nov 2022 10:45 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को पांच जिलों के एसपी बदलने समेत 11 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स को केन्द्रीय प्रतिनयुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। प्रयागराज में एसपी-रेलवे सिद्धार्थ शंकर मीना को एसपी-उन्नाव, एसपी-सतर्कता-लखनऊ ओमवीर सिंह को इसी पद पर गाजीपुर, कौशाम्बी के एसपी हेमराज मीना को एसएसपी मुरादाबाद और एसपी अभिसूचना मुख्यालय दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी और अपर पुलिस उपायुक्त-कानपुर कमिश्नरेट बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कौशाम्बी का एसपी बनाया गया है। 

कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने और उत्तराखण्ड में गिरफ्तारी विवाद में सुर्खियों में आए मुरादाबाद के एसपी हेमंत कुटियाल, एसपी गाजीपुर बोत्रे रोहन और उन्नााव के एसपी दिनेश त्रिपाठी को प्रतीक्षारत करते हुए पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इसके अलावा प्रतीक्षारत निखिल पाठक को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना और इसी पद पर तैनात बृजेश सिंह को एसपी-कानून व्यवस्था मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें