आलीशान होटल गिराने पहुंचे एडीएम सिटी का हेड शॉट वायरल, सांड की तरह युवक को मारा सिर, देखिए VIDEO
यूपी के वाराणसी में वरुणा के ग्रीन बेल्ट में बने होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस का वीडीए ने शनिवार तीसरे पहर से ध्वस्तीकरण शुरू किया। कार्रवाई शुरू होने के पहले काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला।
यूपी के वाराणसी में वरुणा के ग्रीन बेल्ट में बने होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस का वीडीए ने शनिवार तीसरे पहर से ध्वस्तीकरण शुरू किया। कार्रवाई शुरू होने के पहले काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। एडीएम सिटी आलोक वर्मा समेत बीडीए और पुलिस के अधिकारी होटल ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचे तो होटल संचालक और उसके बेटों ने भारी विरोध किया। इसी दौरान एडीएम सिटी ने होटल संचालक के बेटे को सांड़ की तरह टक्कर मारी। एडीएम का सिर होटल संचालक के बेटे के मुंह पर लग गया, जिससे उसके मुंह से खून बहने लगा। एडीएम का हेड शॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। एडीएम के इस हेड शॉट वीडियो को अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पर एक्स पर पोस्ट किया है।
वीडीए से होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस के व्यावसायिक मानचित्र नहीं पास हुए थे। इस आधार पर उनके ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी हुआ था। कुछ दिन पहले दोनों होटलों के बिजली एवं पानी के कनेक्शन भी कटवा दिए गए थे। शनिवार अपराह्न तीन बजे के आसपास एडीएम सिटी की अगुवाई में वीडीए की टीम वरुणापुरम कॉलोनी में बने होटल बनारस कोठी एवं रिवर पैलेस पहुंची। होटल मालिक फारुख और उनके वकील से अधिकारियों की वार्ता शुरू हुई। वीडीए के जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी ने होटल मालिक फारूख को समझाया कि दोनों होटल का निर्माण बगैर नक्शा पास कराए हुआ है।
दोनों का व्यावसायिक मानचित्र स्वीकृत नहीं है। इनके खिलाफ ध्वस्तीकरण का आदेश पारित है। इसके बाद अफसर जैसे ही होटल की ओर बढ़े, फारूख के बेटों-रुस्तम और खुर्शीद ने उन्हें रोक दिया। अफसरों ने पहले उन्हें कुछ देर तक समझाया, फिर पुलिस की मदद से बनारस कोठी के मेन गेट पर पहुंच गए। वहां भी रुस्तम ने रास्ता रोक लिया। वह खुद ही अपने गाल पर थप्पड़ मारे जा रहा था। इस बीच होटल मालिक फारुख बेहोश भी हो गए। एडीएम सिटी आलोक वर्मा का कहना है कि मैं लड़खड़ाकर गिर रहा था। इस वजह से मेरा सिर संचालक के बेटे के सिर से टकरा गया।
लगभग तीन घंटे तक चले ड्रामे के बीच वीडीए के कर्मचारियों की 15 से अधिक टीमें पुलिस के संरक्षण में दोनों होटलों के अलग-अलग ब्लॉक में दाखिल हुईं और ध्वस्तीकरण शुरू किया। होटलों के ग्राउंड फ्लोर पर जेसीबी से ध्वस्तीकरण चल रहा था।
कार्रवाई के विरोध की सूचना पर वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उपाध्यक्ष ने विभाग के सभी जोनल अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया था।
पहली बार ऐसी कार्रवाई
वरुणा पुल के पास बुद्ध विहार कॉलोनी में वरुणा के किनारे दो होटल एक ही दिन में नहीं बन गए होंगे। ऐसा भी नहीं कि वीडीए के भवन निरीक्षकों, इलाकाई अवर एवं सहायक अभियंताओं को उनके बनने की भनक नहीं लगी होगी लेकिन तब कार्रवाई नोटिसों तक सीमित रही। इधर होटल चलते रहे। कुछ दिन पहले वीडीए बोर्ड की बैठक में कमिश्नर कौशलराज शर्मा के उग्र तेवर के बाद अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन शुरू हुआ। उस क्रम में होटल बनारस पैलेस एवं रिवर पैलेस भी निशाने पर आ गए। झेंप मिटाने के लिए ही सही मगर वीडीए की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
क्योटो में शुरू हुआ अनोखा फ्री स्टाइल हेड ओलंपिक गेम : अखिलेश
वाराणसी में एडीएम सिटी द्वारा सांड की तरह होटल संचालक के बेटे को टक्कर मारने का वीडियो वायरल हुआ तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार के मजे लिए। अखिलेश ने एडीएम सिटी के इस वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी पोस्ट किया। अखिलेश ने लिखा, उप्र भाजपा सरकार के अधिकारियों ने यूपी के प्रतीक्षारत क्योटो में शुरू किया अपने तरह का अनोखा फ़्री स्टाइल हेड स्ट्राइक ओलम्पिक गेम। इस खेल में प्रदेश सरकार कौन सा मेडल देती है, ये देखना बाक़ी है। इनके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की जाएगी, ये बात इस पर निर्भर करेगी कि ये किस खेमे के हैं। ये है देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में प्रशासन का अमृतकाल। दिल्ली में कोई है? (क्योंकि लखनऊ खाली है)।