Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ADM caught overload truck employees did game before police station many suspended in Sonbhadra Prayagraj

एडीएम ने पकडे ओवरलोड ट्रक, खनिज कर्मचारियों ने थाने से पहले कर दिया खेल, सोनभद्र-प्रयागराज में कई निलंबित

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक व सचिव डा. रोशन जैकब ने अनियमितता के आरोप में सोनभद्र जिले के खनिज मुहर्रिर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रयागराज जिले के दो खनिज मुहर्रिर तथा सर्वेक्षक के...

एडीएम ने पकडे ओवरलोड ट्रक, खनिज कर्मचारियों ने थाने से पहले कर दिया खेल, सोनभद्र-प्रयागराज में कई निलंबित
Yogesh Yadav लखनऊ प्रमुख संवाददाता, Thu, 7 Jan 2021 03:38 PM
हमें फॉलो करें

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक व सचिव डा. रोशन जैकब ने अनियमितता के आरोप में सोनभद्र जिले के खनिज मुहर्रिर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रयागराज जिले के दो खनिज मुहर्रिर तथा सर्वेक्षक के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की है। इन सभी पर लगे आरोपों की जांच के आदेश भी दिए हैं। 

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी ओबरा ने पकड़े गए ओवरलोड ट्रकों को खनिज मुहर्रिर ब्रह्मानंद तिवारी को थाने में सीज कराने के निर्देश दिए थे। ब्रह्मानंद तिवारी ने उक्त वाहनों को संबंधित थाने में सीज न कर छोड़ दिया। उनके स्थान पर अन्य वाहन को बंद कराया। ब्रह्मानंद तिवारी द्वारा ओवरलोड वाहनों से सांठगांठ कर जनपद के राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में निलंबित किया गया है। इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए निदेशालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। 

प्रयागराज में अवैध खनन परिवहन एवं और लोडिंग ट्रकों की सघन जांच के दौरान थाना मेजा द्वारा 16 ट्रैक्टर ट्राली बालू लदे वाहनों को पकड़ा गया था। प्रयागराज में तैनात योगेश शुक्ला सर्वेक्षक, विनोद राजकमल व कुन्दन कुमार खनिज  मोहर्रिर द्वारा 16 वाहनों में से 12 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अन्य वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही नहीं की गई। इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की संस्तुति करने के साथ ही आरोपों की जांच कराई जा रही है। 
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें