ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशएडीएम ने पकडे ओवरलोड ट्रक, खनिज कर्मचारियों ने थाने से पहले कर दिया खेल, सोनभद्र-प्रयागराज में कई निलंबित

एडीएम ने पकडे ओवरलोड ट्रक, खनिज कर्मचारियों ने थाने से पहले कर दिया खेल, सोनभद्र-प्रयागराज में कई निलंबित

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक व सचिव डा. रोशन जैकब ने अनियमितता के आरोप में सोनभद्र जिले के खनिज मुहर्रिर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रयागराज जिले के दो खनिज मुहर्रिर तथा सर्वेक्षक के...

एडीएम ने पकडे ओवरलोड ट्रक, खनिज कर्मचारियों ने थाने से पहले कर दिया खेल, सोनभद्र-प्रयागराज में कई निलंबित
Yogesh Yadavलखनऊ प्रमुख संवाददाताThu, 07 Jan 2021 09:08 PM
ऐप पर पढ़ें

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक व सचिव डा. रोशन जैकब ने अनियमितता के आरोप में सोनभद्र जिले के खनिज मुहर्रिर को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रयागराज जिले के दो खनिज मुहर्रिर तथा सर्वेक्षक के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की है। इन सभी पर लगे आरोपों की जांच के आदेश भी दिए हैं। 

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी ओबरा ने पकड़े गए ओवरलोड ट्रकों को खनिज मुहर्रिर ब्रह्मानंद तिवारी को थाने में सीज कराने के निर्देश दिए थे। ब्रह्मानंद तिवारी ने उक्त वाहनों को संबंधित थाने में सीज न कर छोड़ दिया। उनके स्थान पर अन्य वाहन को बंद कराया। ब्रह्मानंद तिवारी द्वारा ओवरलोड वाहनों से सांठगांठ कर जनपद के राजस्व की क्षति पहुंचाने के आरोप में निलंबित किया गया है। इनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की संस्तुति करते हुए निदेशालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है। 

प्रयागराज में अवैध खनन परिवहन एवं और लोडिंग ट्रकों की सघन जांच के दौरान थाना मेजा द्वारा 16 ट्रैक्टर ट्राली बालू लदे वाहनों को पकड़ा गया था। प्रयागराज में तैनात योगेश शुक्ला सर्वेक्षक, विनोद राजकमल व कुन्दन कुमार खनिज  मोहर्रिर द्वारा 16 वाहनों में से 12 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अन्य वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही नहीं की गई। इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की संस्तुति करने के साथ ही आरोपों की जांच कराई जा रही है। 
 

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.