ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशआगरा एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर को नींद आने से ट्रक में घुसी कार, हादसे में मैनपुरी में तैनात महिला एडीजे की मौत

आगरा एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर को नींद आने से ट्रक में घुसी कार, हादसे में मैनपुरी में तैनात महिला एडीजे की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार मैनपुरी की एडीजे की कार ट्रक में घुस गईं जिस कारण एडीजे पूनम त्यागी की मौत हो गई वहीं उनके ड्राइवर का इलाज सैफजी पीजीआई में चल रहा है।

आगरा एक्सप्रेसवे पर ड्राइवर को नींद आने से ट्रक में घुसी कार, हादसे में मैनपुरी में तैनात महिला एडीजे की मौत
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,फिरोजाबादTue, 07 Feb 2023 09:02 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार की सुबह थाना नगला खंगर क्षेत्र के माइल स्टोन 65 के पास महिला जज (एडीजे) की कार हादसे में मौत हो गई। अपने तैनाती स्थल मैनपुरी जाते समय चालक को नींद आने से कार, ट्रक में जा घुसी। इसमें चालक और वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। एडीजे को सैफई पीजीआई ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। चालक का इलाज चल रहा है।
पूनम त्यागी निवासी गाजियाबाद वर्तमान में मैनपुरी स्थित जिला सत्र न्यायालय में एडीजे के पद पर तैनात थीं। वह दो दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को अपनी कार (यूपी 14 ईयू 8796) से मैनपुरी लौट रही थीं। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर चालक को झपकी आ गई, जिससे कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई और हादसा हो गया।
कार को सचिन पुत्र संतराम निवासी कस्तला थाना इंचोली जिला मेरठ चला रहा था। हादसा के बाद महिला जज व चालक को प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर महेश चंद्र ने सैफई पीजीआई भिजवाया। हादसे की जानकारी होते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। पीजीआई सैफई में डॉक्टरों ने एडीजे पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया। चालक सचिन का इलाज चल रहा है। क्षतिग्रस्त कार पुलिस चौकी उरावर पर खड़ी करा दी गई है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह का कहना है कि मैनपुरी में तैनात एडीजे पूनम त्यागी की लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई है, जबकि चालक का इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर है।