ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी में कोरोना के 3033 नए मामले मिले, 3662 लोग ठीक होकर लौटे घर : अमित मोहन प्रसाद

यूपी में कोरोना के 3033 नए मामले मिले, 3662 लोग ठीक होकर लौटे घर : अमित मोहन प्रसाद

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरावट की तरफ है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना पाजिटिव कुल 3033 नए केस मिले जबकि 3662 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। इस दरम्यान प्रदेश में कुल 29 मौतें हुईं।...

यूपी में कोरोना के 3033 नए मामले मिले, 3662 लोग ठीक होकर लौटे घर : अमित मोहन प्रसाद
लाइव हिन्दुस्तान,लखनऊTue, 13 Oct 2020 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ गिरावट की तरफ है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना पाजिटिव कुल 3033 नए केस मिले जबकि 3662 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। इस दरम्यान प्रदेश में कुल 29 मौतें हुईं। राज्य में अब कोरोना के पाजिटिव मरीजों की संख्या 38082 है।

लखनऊ में हुईं नौ मौतें

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में लखनऊ में 270 कोरोना संक्रमित मिले जबकि इससे अधिक 494 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए। इस दरम्यान लखनऊ में 9 मौतें हुईं। लखनऊ में अब तक 790 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं और अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 4593 है। वाराणसी में 266 नए कोरोना मरीज मिले और 117 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। यहां दो लोगों की कोरोना से मौत भी हुई।

मुरादाबाद में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 183 मामले सामने आये और 119 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रयागराज में 148 नये कोरोना संक्रमित मिले और 220 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गए। इस अविध में यहां कोई मौत नहीं हुई। कानपुर नगर में बीते चौबीस घण्टों में कुल 103 नये कोरोना संक्रमित सामने आये और 152 ठीक हो डिस्चार्ज किए गए। इस अवधि में यहां एक व्यक्ति की मौत भी हुई। गोरखपुर में कोरोना के 134 नये मामले मिले जबकि यहां 163 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। इस दरम्यान यहां एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। मेरठ में कोरोना संक्रमितों के 140 नये मामले मिले और 110 ठीक हुए। यहां भी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। 

71 दिन बाद कोरोना मरीजों में आई कमी 
सोमवार को यूपी में जो कोरोना के आंकड़े जारी हुए थे उनमें कई दिन के बाद कमी देखने को मिली थी। बीती 2 अगस्त के बाद सोमवार 12 अक्तूबर को यानी 71 दिन बाद एक्टिव मामले 40 हजार के नीचे दर्ज किये गये। यह जानकारी प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में दी थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन जितने रोगी चिकित्सालयों में आ रहे हैं उससे ज्यादा ठीक होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। साथ ही मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की संख्या में गिरावट आ रही है लेकिन महामारी समाप्त नहीं हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें