यूपी : थूककर रोटियां बनाने वाले नौशाद पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक शादी समारोह में थूक लगाकर तंदूरी रोटियां बनने के आरोप में पकड़े गए नौशाद उर्फ सुहैल पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) में कार्रवाई होगी। पुलिस ने रासुका लगाने की...
उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक शादी समारोह में थूक लगाकर तंदूरी रोटियां बनने के आरोप में पकड़े गए नौशाद उर्फ सुहैल पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) में कार्रवाई होगी। पुलिस ने रासुका लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल नौशाद न्यायिक हिरासत में है।
बीते 16 फरवरी को ओमेरा गार्डन में शादी समारोह की एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। इसमें तंदूरी रोटियां बनाने वाला शख्स बार-बार उन पर थूकते हुए नजर आ रहा है। 20 फरवरी को मेडिकल पुलिस ने वीडियो में दिख रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नौशाद के रूप में हुई। कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही लगातार मांग कर रहे हैं कि नौशाद पर रासुका की कार्रवाई की जाए। दो दिन पहले भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर ने भी विधानसभा में रासुका लगाने का मुद्दा उठाया है।
मामला हाइलाइट होने के बाद पुलिस ने नौशाद पर रासुका लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि नौशाद पर रासुका लगाने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इसके लिए अभियोजन अधिकारियों से भी राय ली जा रही है।
10 साल से कैटरिंग में तंदूर रोटी बनाने का काम रहा है नौशाद
पुलिस की पूछताछ में नौशाद ने बताया कि वह पिछले 10 साल से कैटरिंग में तंदूर रोटी बनाने का काम करता है। वायरल वीडियो उसने भी 16 फरवरी की बताई। हालांकि नौशाद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से गलत बताते हुए कहा कि गंदगी न गिरे, इसलिए तंदूर में रोटी डालते वक्त उसे बार-बार झुकना पड़ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।