ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपुलिस कस्टडी में मौत के मामले में आगरा एसएसपी मुनिराज पर गिरी गाज, 14 आईपीएस के हुए ट्रांसफर

पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में आगरा एसएसपी मुनिराज पर गिरी गाज, 14 आईपीएस के हुए ट्रांसफर

योगी सरकार ने शनिवार को सात जिलों के पुलिस कप्तानों समेत‌ 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। आगरा के एसएसपी मुनिराज का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें आगरा से एसपी चुनाव सेल डीजीपी...

पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में आगरा एसएसपी मुनिराज पर गिरी गाज, 14 आईपीएस के हुए ट्रांसफर
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,लखनऊSat, 23 Oct 2021 10:03 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

योगी सरकार ने शनिवार को सात जिलों के पुलिस कप्तानों समेत‌ 14 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। आगरा के एसएसपी मुनिराज का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें आगरा से एसपी चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।  माना जा रहा है दलित अरुण वाल्मीकि की पुलिस कस्टडी में पिटाई से हुई मौत के बाद हुए बवाल के चलते मुनिराज को हटाया गया है।  इस केस में 6 पुलिस वाले पहले ही सस्पेंड हो चुके है। 

आगरा के अलावा आजमगढ़, सहारनपुर, बाराबंकी, उन्नाव, चंदौली व इटावा जिले के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। एडीजी कार्मिक राजकुमार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी आगरा, एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली अनुराग आर्य को एसपी आजमगढ़, एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ आकाश तोमर को एसएसपी सहारनपुर, सेनानायक 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद अनुराग वत्स को एसपी बाराबंकी, एसपी/उप सेनानायक पीएसी मुख्यालय लखनऊ दिनेश त्रिपाठी को एसपी उन्नाव, अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर अंकुर अग्रवाल को एसपी चंदौली, एसपी/एएसपी एटीएस लखनऊ जय प्रकाश सिंह को एसएसपी इटावा, एसएसपी आगरा मुनिराज जी को एसपी चुनाव सेल डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, एसएसपी सहारनपुर एस. चेनप्पा को एसपी वीआईपी सुरक्षा लखनऊ, एसएसपी इटावा बृजेश कुमार सिंह को एसपी एटीएस लखनऊ, एसपी उन्नाव अविनाश पांडेय को सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़, एसपी बाराबंकी यमुना प्रसाद को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बरेली तथा एसपी चंदौली अमित कुमार द्वितीय पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। सेनानायक 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के पद से स्थानान्तरणाधीन डॉ. अखिलेश कुमार निगम को तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह एसपी कोआपरेटिव सेल लखनऊ के पद पर बने रहेंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें