Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Action taken against Mafia Ashraf brother-in-law Saddam Bareilly police took away Fortuner attachment action will be taken

माफिया अशरफ के साले सद्दाम पर एक्शन, फॉर्च्यूनर ले गई बरेली पुलिस, कुर्की की होगी कार्रवाई

अशरफ के साले सद्दाम की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए बरेली पुलिस गुरुवार को शहर पहुंची और फॉर्च्यूनर गाड़ी को कुर्क करने के लिए बरेली पुलिस साथ ले गई।

हिन्दुस्तान प्रयागराजFri, 26 July 2024 04:19 PM
share Share

माफिया खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम की संपत्तियों को कुर्क करने के लिए बरेली पुलिस गुरुवार को शहर पहुंची। शुक्रवार को टीम ने सबसे पहले करीबी के नाम पर ली गई फॉर्च्यूनर गाड़ी को पूरामुफ्ती थाने लाया। लिखापढ़ी की गई। गाड़ी को कुर्क करने के लिए बरेली पुलिस साथ ले गई। इसके अलावा बरेली पुलिस ने स्थानीय पुलिस और राजस्व टीम के साथ हटवा समेत चार जगहों पर उसकी जमीन से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला। माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला सद्​दाम बदायूं जिला जेल में बंद है। उसके खिलाफ बरेली जनपद के बिथरी थाने की पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, माफिया अशरफ जब बरेली जेल में बंद था, तब सद्दाम बरेली में किराये का कमरा लेकर रहता था और अशरफ के इशारे पर काम करता था।

उमेश पाल हत्याकांड की जांच में सामने आया था कि शूटरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले बरेली जेल में जाकर अशरफ से मुलाकात की थी। शूटरों की अशरफ से यह मुलाकात सद्​दाम ने कराई थी। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई तो पुलिस ने उसकी संपत्तियों को खंगालना शुरू किया। जांच के दौरान पता चला था कि सद्दाम ने एक फॉर्च्यूनर कार अपने करीबी के नाम पर ली है। कार सद्दाम ही प्रयोग करता था। इसकी किस्त भी वह खुद हर महीने भरता था। साथ ही उसकी प्रयागराज में करोड़ों की जमीन होने की बात सामने आई। इस पर बरेली पुलिस गुरुवार शाम यहां पहुंची। शुक्रवार को पूरामुफ्ती थाने में सद्​दाम की कार के कागजातों को एकत्र करते हुए लिखापढ़ी की। साथ ही कार को कुर्क करने के लिए बरेली पुलिस ले गई। 

राजस्व विभाग से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

इसके अलावा बरेली पुलिस ने हटवा, धूमनगंज, करेली में सद्दाम के चार भूखंडों को लेकर राजस्व विभाग से सहायता मांगी गई है। भूखंड सद्​दाम के नाम हैं या उसके किसी घरवालों के नाम, इसकी जानकारी मांगी गई है। ताकि गैंगस्टर एक्ट में इन संपत्तियों पर कार्रवाई की जा सके। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें