Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़action on negligence in taking mukhtar ansari to and from jail jailer and two deputy jailers suspended

मुख्‍तार अंसारी को जेल से लाने-ले जाने में लापरवाही पर ऐक्‍शन, जेलर-दो डिप्‍टी जेलर सस्‍पेंड 

Mukhtar Ansari Case: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को लाने और ले जाने में लापरवाही बरतने वाले बांदा मंडल कारागार में तैनात जेलर और 2 डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है।

Ajay Singh हिटी, लखनऊ बांदाMon, 25 March 2024 02:20 AM
share Share

Mukhtar Ansari Case:  बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को लाने और ले जाने में लापरवाही बरतने वाले बांदा मंडल कारागार में तैनात जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया है। दो मार्च को डीआईजी जेल प्रयागराज ने यहां कारागार का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल एसएन साबत ने जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार और अरविंद कुमार को सस्पेंड कर दिया।

मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सात अप्रैल 2021 को बांदा मंडल कारागार में शिफ्ट किया गया था। यहां जेल में बंद मुख्तार को महज 18 महीने में ही आठ मुकदमों में कोर्ट ने सजा सुनाई है। इसमें दो बार उम्रकैद की सजा हुई है। मुख्तार के विरुद्ध लंबित 65 मुकदमों में से 21 का विभिन्न न्यायालयों में ट्रायल चल रहा है। सरकार की पैरवी से हाल ही में 34 वर्ष पुराने एक मुकदमे में वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट से मुख्तार को आजीवन कारावास की सजा मिली है। यह मामला फर्जी शस्त्रत्त् लाइसेंस से संबंधित है।

माफिया का करीबी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार
मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पुलिस ने रविवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष रियाज अंसारी और उसकी पत्नी समेत चार को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने चारों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इसके पहले शनिवार रात पुलिस ने मुख्तार के करीबी प्रापर्टी डीलर को धरदबोचा था।

एसपी ओमवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी। बताया कि मुख्तार के आईएस-191 गैंग के सक्रिय सदस्य और बहादुरगंज नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष रियाज की पत्नी पूर्व नपं अध्यक्ष निकहत ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मदरसे में सहायक अध्यापिका की नौकरी पा ली थी। उसे इसी केस में गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें