अतीक-अशरफ हत्याकांड में एक्शन, एसआईटी की रिपोर्ट पर शाहगंज एसओ समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की काल्विन अस्पताल में ले जाते वक्त बरती गई लापरवाही के मामले में प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को बड़ी करवाई की। शाहगंज एसओ समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए हैं।
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की काल्विन अस्पताल में ले जाते वक्त बरती गई लापरवाही के मामले में प्रयागराज पुलिस ने बुधवार को बड़ी करवाई की। शाहगंज थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, धूमनगंज थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी नीवां प्रीत पांडेय, दरोगा शिव प्रसाद मौर्या, सिपाही जयमेश कुमार और सिपाही संजय प्रजापति को निलंबित किया गया है। पुलिस अफसर ने ये कार्रवाई एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर की है।
बता दें कि 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ को लेकर पुलिस काल्विन अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने ले गई थी। उनकी सुरक्षा में धूमनगंज थाना प्रभारी राजेश मौर्या समेत 19 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी। शाहगंज थाना प्रभारी की जिम्मेदारी थी कि माफिया के पहुंचने पर अपने एरिया में स्थित अस्पताल के आसपास सुरक्षा इंतजाम देखें लेकिन सुरक्षा में बरती गई लापरवाही के कारण अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी वहां होने के बाद भी तत्परता नहीं दिखाई।.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।