ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर केस : कछुआ दिखाने के बहाने साथ ले गया फिर खेत में की हैवानियत, विरोध पर मारी थी रॉड, आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर केस : कछुआ दिखाने के बहाने साथ ले गया फिर खेत में की हैवानियत, विरोध पर मारी थी रॉड, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के शाहजहांपुर जिले के भानपुर गांव में सोमवार की शाम नहाने के दौरान लापता हुईं दो बच्चियों संग हैवानियत का खुलासा हो गया है। घटनास्थल के पास मिले लोहे की राड के जरिए पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई।...

शाहजहांपुर केस : कछुआ दिखाने के बहाने साथ ले गया फिर खेत में की हैवानियत, विरोध पर मारी थी रॉड, आरोपी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान ब्यूरो,शाहजहांपुरWed, 24 Feb 2021 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के शाहजहांपुर जिले के भानपुर गांव में सोमवार की शाम नहाने के दौरान लापता हुईं दो बच्चियों संग हैवानियत का खुलासा हो गया है। घटनास्थल के पास मिले लोहे की राड के जरिए पुलिस हत्यारे तक पहुंच गई। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह कछुआ पकड़ने के लिए अक्सर शहर जाता था। इसी वजह से बच्चों से वह हिलामिला था। सोमवार की शाम वह दोनों बच्चियों को कछुआ पकड़ने के बहाने साइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद छह साल की बच्ची के साथ उसने खेत में दुष्कर्म का प्रयास किया तभी चाल साल की बच्ची ने उसे देख लिया। छोटी जब भागने लगी तो उसने रॉड से सिर और मुंह पर रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया। जिस बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था उसे भी लोहे की रॉड से मारा, फिर उसे मरा समझकर वह भाग गया। 

ये है पूरा मामला
भानपुर गांव में पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल के पास बंजारा बिरादरी की दो बच्चियां स्कूल के हैंडपंप पर सोमवार की शाम नहाने के लिए गई थीं। इसके बाद से वह लापता हो गई थीं। शाम करीब साढ़े पांच बजे परिवार के लोगों ने उन्हें घर पर न देख तलाशना शुरू किया था। पुलिस की तलाश के दौरान उसी दिन शाम करीब साढ़े सात और आठ बजे के बीच में परिवार के लोगों को एक पांच साल की बच्ची खिदरपुर के क्षेत्र में सरसों के खेत में मिली थी, जिसकी मौत हो चुकी थी। उसके मुंह को कूचा गया था। उसकी चचेरी बहन की तलाश जारी थी। पुलिस ने जब तलाश अभियान और तेज किया तो घटनास्थल से करीब ढाई सौ मीटर आगे गन्ने के एक खेत में दूसरी बच्ची भी मिल गई। इस बच्ची की सांसें चल रही थी। पुलिस उसे लेकर जिला अस्पताल आई, यहां से उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया गया था। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें