हाथरस में हादसा, गंगा स्नान को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर बस पलटी; 25 घायल
मथुरा से सोरों गंगा स्नान के लिए जा रही श्रृद्धालुओं की डबल डेकर बस रविवार सुबह चार बजे रति के नगला के पास सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार 25 लो घायल हो गये। कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
Accident in Hathras: मथुरा से सोरों गंगा स्नान के लिए जा रही श्रृद्धालुओं की डबल डेकर बस रविवार सुबह चार बजे रति के नगला के पास सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार 25 लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर एसडीएम और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सिकंदराराऊ सीएचसी भिजवाया।
राजस्थान के लगभग 50 यात्री गंगा स्नान को मथुरा तक ट्रेन से आए और उसके बाद सोरों जाने के लिए वह डबल डेकर बस में बैठ गये। भोर में चार बजे बस जैसे ही सलेमपुर पुलिस चौकी के पास पहुंची तभी ड्राइवर को झपकी आ गयी बस सड़क किनारे पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई जिसके चलते आसपास के अनेक लोग मौके पर आ गए और उन्होंने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। घायलों का इलाज सिकंदराराऊ सीएचसी में चल रहा है।
हादसे में घायल श्रृद्धालु
दुर्घटना में प्रमुख रूप से मदनलाल पुत्र रामजीलाल कुनकटा मंदसौर, रामरतन पुत्र भूरा, 38 वर्षीय आशा पत्नी राकेश निवासी दासोनिया, 40 वर्षीय सीताराम निवासी पवैंदा, तमन्ना निवासी पिपलिया मंनसौर, गोविंद सिंह पुत्र सुरेश, देवीसिंह, बलराम पुत्र चंपाराम, रामवती पत्नी जगराम, हनुमान पुत्र सोकिया, संपत पत्नी हनुमान निवासी चकैटी माधोपुर, कंचन पत्री धनपाल निवासी नयागांव माधोपुर, धनपाल निवासी नयागांव माधोपुर सहित 25 श्रद्धालु यात्री घायल हुए हैं।