ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरामपुर कोर्ट में सुरक्षा देख आजम ने पुलिस पर कसा तंज, बोले-आप तो मरवा देंगे, कोतवाल ने भी दिया जवाब

रामपुर कोर्ट में सुरक्षा देख आजम ने पुलिस पर कसा तंज, बोले-आप तो मरवा देंगे, कोतवाल ने भी दिया जवाब

रामपुर कोर्ट में पेशी पर पहुंचे सपा नेता आजम खान ने सुरक्षा व्यवस्था देखकर पुलिस पर तंज कस दिया। उन्होंने कोतवाल से कहा, आप तो हमे मरवा देंगे। आजम इस दौरान जीवा हत्याकांड का भी उदाहरण दिया।

रामपुर कोर्ट में सुरक्षा देख आजम ने पुलिस पर कसा तंज, बोले-आप तो मरवा देंगे, कोतवाल ने भी दिया जवाब
Dinesh Rathourसंवाददाता,रामपुर।Fri, 09 Jun 2023 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कोर्ट में पेश होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां ने भारी पुलिस बल देखकर पुलिस पर तंज कसा। स्कैनर रूम से होकर गुजरते वक्त आजम बोले, आप तो मरवा देंगे। इस दौरान डयूटी पर मौजूद शहर कोतवाल ने तपाक से जवाब दिया कि हम क्यों मरवाएंगे। इस पर उन्होंने जीवा का भी उदाहरण दिया। लखनऊ के कोर्ट परिसर में मेरठ के गैगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद कचहरी परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। कचहरी परिसर शुक्रवार को पूरी तरह छावनी में तब्दील था। इस बीच सपा नेता आजम खां अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट में पेश होने के लिए पहुंचे।

भारी भरकम सुरक्षा के बीच जब वह कोर्ट परिसर में एंट्री कर रहे थे, तब ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर बने स्कैनर रूम से निकलने को कहा। इस पर सपा नेता ने पुलिस पर तंज कसा। आजम बोले, आप तो मरवा देंगे। आप ही लोग मरवाते हैं। इतना सुन मौके पर मौजूद शहर कोतवाल गजेंद्र त्यागी ने जवाब दिया कि सर हम क्यों मरवाएंगे। इस पर आजम ने जीवा की हत्या का भी उदाहरण दे डाला। इसके बाद आजम स्कैनर रूम से होकर ही गुजरे। इसी स्कैनर रूम से वादकारी और अधिवक्ता भी गुजर रहे थे।

कोर्ट में पेश हुए आजम, एक और गवाही पूरी

सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान उनके समर्थन में एक महिला ने गवाही दी। उनकी गवाही पूरी हो गई। अब अगले गवाह को तलब किया गया है। इस मामले में अगली सुनवाई 22 जून को होगी। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस मुकदमे में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातिमा भी आरोपी हैं। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट) में चल रही है।

तीनों आरोपियों के 313 के तहत बयान भी दर्ज हो चुके हैं। इस प्रकरण की शुक्रवार को भी सुनवाई हुई। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां कोर्ट में पेश हुए। शहर विधायक आकाश सक्सेना के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आजम खां की ओर से 28 गवाहों की सूची कोर्ट में पेश की गई थी, जिसमें से उनके समर्थन में फरीदा सुल्ताना को बुलवाया गया था। उनकी गवाही और जिरह पूरी हो गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 22  जून को होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें