Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A passenger died in Pushpak Express his body was their for 16 hours

पुष्पक एक्सप्रेस में यात्री की मौत, 16 घंटे ट्रेन में पड़ा रहा शव

रेलवे ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दीं। मुम्बई से लखनऊ जंक्शन आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में यात्री जमालुद्दीन मोहम्मद अनीस (58 वर्ष) की तबीयत बिगड़ गई। खंडवा और इटारसी के बीच यात्री की मौत हो गई। खंडवा...

निज संवाददाता लखनऊ। Wed, 3 April 2019 07:05 PM
share Share

रेलवे ने संवेदनहीनता की हदें पार कर दीं। मुम्बई से लखनऊ जंक्शन आ रही पुष्पक एक्सप्रेस में यात्री जमालुद्दीन मोहम्मद अनीस (58 वर्ष) की तबीयत बिगड़ गई। खंडवा और इटारसी के बीच यात्री की मौत हो गई। खंडवा स्टेशन पर यात्रियों ने किसी तरह इसकी जानकारी रेलवे को दी। लेकिन कहीं मदद नहीं मिली। रात भर बच्चे और महिलाएं अपना मुंह ढांपे सफर करते रहे। खण्डवा से करीब 850 किलोमीटर का सफर ट्रेन जब लखनऊ पहुंची तब जीआरपी की मदद से शव को ट्रेन से उतारा गया।

खदरा, सीतापुर रोड निवासी जमालुद्दीन सोमवार को मुम्बई से लखनऊ आने के लिए पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुए। रास्ते में उन्हें अचानक सीने में दर्द उठा, जिससे उनकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 8.45 बजे ट्रेन के लखनऊ पहुंचने पर जीआरपी ने जमालुद्दीन के शव के जनरल कोच से उतारा। उनके साथ कोई परिवारीजन नहीं था। जीआरपी ने उनकी पहचान कर घरवालों को सूचित किया। 

जीआरपी के मुताबिक यात्रियों ने खंडवा पर ही इसकी सूचना रेलवे को दी। लेकिन, 9 स्टेशन गुजर गए पर कहीं मदद नहीं मिली। जीआरपी चौकी प्रभारी रनवीर सिंह के मुताबिक मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है और उसके शव को घरवालों को सौंपा जा चुका है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें