नाना के घर आई नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाई, परीक्षा में नंबर कम आने से थी तनाव में
लखनऊ में नाना के घर आई नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल, छात्रा परीक्षा में कम नंबर आने से परेशान थी।
लखनऊ में इंदिरानगर स्थित नाना के घर में नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगा ली। वह अपने बाबा का इलाज कराने ननिहाल आई थी। परीक्षा में कम नंबर आने से वह परेशान चल रही थी। इंस्पेक्टर इन्दिरानगर सुनील कुमार तिवारी के मुताबिक शुरुआती जांच में परीक्षा में कम नंबर आने के कारण फांसी लगाने की बात सामने आ रही है। परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। प्रियांशी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रयागराज के नैनी निवासी संजय पाठक के बेटी प्रियांशी पाठक (22) प्रयागराज से ही बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। एक सप्ताह पहले वह अपने बाबा का इलाज कराने इंदिरानगर के साईं सिटी में रह रहे नाना लल्लन दुबे के पास आई थी। दो दिन पहले प्रियांशी के बाबा इलाज कराकर वापस प्रयागराज लौट गए। प्रियांशी नाना के पास ही रुक गई। शुक्रवार देर रात प्रियांशी को कमरे मे पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे के सहारे लटका देख परिवार वालों की चीख निकल गई। आनन- फानन में उसे फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्रियांशी को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।