गुड न्यूज: यूपी में किसानों को फ्री बिजली के लिए बड़ी संख्या में लगेंगे सोलर प्लांट, ये है प्लान
Free Electricity in UP: किसानों को मुफ्त बिजली देने के फैसले के बाद सरकार ने कृषि फीडरों को सोलर पावर प्लांटों पर ले जाने का फैसला किया है। विद्युत सब स्टेशनों के आसपास प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
Free Electricity in UP: यूपी में किसानों को मुफ्त बिजली देने के फैसले के बाद सरकार ने अब कृषि फीडरों को पूरी तरह सोलर पावर प्लांटों पर ले जाने का फैसला किया है। जिसके तहत सभी विद्युत सब स्टेशनों के आसपास सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। यह बिजली सब स्टेशन से सीधे कृषि फीडर पर भेजी जाएगी। इस फैसले से पावर कारपोरेशन प्रबंधन को किसानों को बिजली देने के लिए महंगी तापीय बिजली का प्रबंध करने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी।
150 मेगावाट क्षमता की 98 सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए टेंडर निकाला
उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में 150 मेगावाट क्षमता की सोलर पावर प्लांट लगाने का टेंडर निकाला गया है। इस टेंडर में 98 विद्युत सब स्टेशनों को शामिल किया गया है। इन सब स्टेशनों के आसपास एक से दो मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जाएंगे। टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन प्लांटों को स्थापित करने का काम दो माह के अंदर शुरू कर देने की तैयारी है। प्रदेश में करीब 4600 विद्युत वितरण सब स्टेशन हैं।
इन प्लांटों से उत्पादित बिजली पावर कारपोरेशन खरीदेगा
यूपीनेडा के प्रबंध निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया है कि कृषि फीडरों को सोलर पावर प्लांट से बिजली की सप्लाई देने की योजना कुसुम-सी-टू योजना के तहत किया जा रहा है। योजना के तहत प्राइवेट डेवलपर्स सोलर पावर प्लांट लगाएंगे। इन प्लांटों से उत्पादित बिजली डेवलपर्स द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन को बेची जाएगी।
2.99 रुपये प्रति यूनिट की दर से डेवलपर्स बेचेंगे यह बिजली
इस टेंडर में करीब 2.99 रुपये प्रति यूनिट की दर से यह बिजली डेवलपर्स बेचेंगे। प्रबंध निदेशक के मुताबिक विद्युत सब स्टेशनों से कृषि फीडर को अलग कर सीधे सोलर लाइन से जोड़ा जाएगा। यह बिजली सिर्फ कृषि फीडरों को दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।