Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़9 shot dead including three women in a land dispute in Sonbhadra up

UP: जमीन विवाद में चली गोलियां, 3 महिलाओं समेत 9 की मौत, 21 घायल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घोरावल तहसील के उभ्भा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर बुधवार की दोपहर तीन महिलाओं समेत नौ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विवाद में दोनों पक्षों के 25 लोग घायल हो गए। इसमें...

UP: जमीन विवाद में चली गोलियां, 3 महिलाओं समेत 9 की मौत, 21 घायल
हिन्दुस्तान टीम सोनभद्र। Wed, 17 July 2019 05:30 PM
हमें फॉलो करें

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में घोरावल तहसील के उभ्भा गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर बुधवार की दोपहर तीन महिलाओं समेत नौ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। विवाद में दोनों पक्षों के 25 लोग घायल हो गए। इसमें से तीन गंभीर रूप से घायलों को बनारस ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।

उभ्भा गांव के बाहर की ओर कई बीघे खेत हैं जिस पर गांव के लोग बाप-दादा के जमाने से खेती करते आ रहे हैं। बताते हैं कि जमीन का बड़ा हिस्सा गांव के प्रधान यज्ञवत्त भुरकियां के नाम से है। गांव के ही विजय कुमार और नागेन्द्र ने बताया कि हम लोग मंगलवार की दोपहर खेत के एक हिस्से में लगे जामुन के पेड़ के नीचे खड़े थे। लगभग दो बजे प्रधान कई ट्रैक्टरों में लोगों के साथ वहां आया और ट्रैक्टरों से खेत जोतने लगा। हम लोगों ने विरोध किया तो उधर से लाठी-डंडा से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया। अपने बचाव में लोगों ने खेत से पत्थर उठाकर मारने शुरू कर दिए। बताया गया कि यह देख प्रधान और उसके पक्ष की ओर से आए लोगों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इससे वहां भगदड़ मच गई। प्रधान पक्ष की ओर से की गई गोलीबारी में नौ की मौत हो गई। जबकि, प्रधान पक्ष सहित कुल 25 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से तीन घायलों को बनारस रेफर कर दिया गया।

एसपी का प्रारंभिक बयान

एसपी, सलमान ताज पाटिल के अनुसार, ग्राम प्रधान यज्ञवत्त भुरकियां की जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा था। मंगलवार को प्रधान यज्ञवत्त भुरकियां कई ट्रैक्टरों में लोगों को भरकर वहां पहुंचा और खेत जोतने लगा। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो प्रधान और उसके लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें आठ से दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रधान फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।


यह है मामला

उभ्भा और मूर्तियां गांव में सालों पहले लगभग 600 बीघा जमीन जिले के तत्कालीन प्रशासन की ओर से एक ट्रस्ट के नाम से कर दी गई थी। ट्रस्ट ने उभ्भा गांव में 150 बीघा जमीन ग्राम प्रधान के नाम कर दी थी। उस जमीन पर सालों से वहां के ग्रामीण खेती करते आ रहे थे। वह इस खेत को छोड़ने को तैयार नहीं थे। मंगलवार को इसी जमीन को जोतने प्रधान अपने साथियों के साथ पहुंचा था।

मृतकों के नाम-

1-रामचंदर (50) पुत्र लालशाह
2-राजेश गोंड़ (28)पुत्र गोविन्द
3-अशोक (30) पुत्र ननकू
4-रामधारी (60) पुत्र हीराशाह
5-महिला (अज्ञात) (45) पत्नी नंदलाल
6-दुर्गावती(42) पत्नी रंगीला
7-रामसुंदर (50) पुत्र तेजासिंह
8-जवाहिर (48) पुत्र जयकरन
9-सुखवंती (40) पत्नी रामनाथ

घायल-

1- अशोक गोंड़ (35) पुत्र हरिवंश
2-केरवा देवी (50) पत्नी रामप्रसाद
3- रामाधीन (35) पुत्र तेजा सिंह
4-कमलावती (50) पत्नी रमापति
5-रामनाथ (26) पुत्र तेजासिंह
6-भगवानदास (60) पुत्र भीखम
7-रामलाल(60) पुत्र बोड़म
8-छोटेलाल (65) पुत्र चिरकुट
9-सीता (70) पत्नी तेजासिंह
10-सुखवंती (45) पत्नी संतलाल
11-नागेन्द्र (26) पुत्र श्रीराम
12-जयप्रकाश (26) पुत्र संतलाल
13-निधिदत्त (56) पुत्र श्याम बिहारी
14-अशर्फी लाल (60) पुत्र शारदा प्रसाद
15-दिनेश कुमार (28) पुत्र रामप्यारे
16-देवदत्त (50) श्याम बिहारी
17-प्रमोद (30) पुत्र शिवमन
18-राकेश सिंह (25) पुत्र शुभमन
19-रामरक्षा (42) पुत्र श्रीराम
20-महेन्द्र (28) पुत्र गुलाब
21-इंद्र कुमार (38) पुत्र मुन्नीलाल

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें