ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 841 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 841 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए गुरुवार को रोही गांव और पारोही गांव में 56.96 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को कब्जा दिला दिया है। प्रशासन आज तक...

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 841 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित
एजेंसी, नोएडा।Thu, 26 Sep 2019 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण के लिए गुरुवार को रोही गांव और पारोही गांव में 56.96 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को कब्जा दिला दिया है। प्रशासन आज तक 841 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर चुका है। 

प्रशासन सिर्फ उन किसानों की जमीन ही अधिग्रहित कर रहा है, जिन किसानों ने अपनी जमीन के एवज में प्रतिकर ले लिया है। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बृहस्पतिवार को बताया कि जेवर हवाईअड्डे के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है जिसमे से 1235 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।

राकेश चौहान ने बताया कि प्रशासन आज तक 841 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर चुका है। आज ग्राम रोही में 41.50 हेक्टेयर और ग्राम पारोही में 15.46 हेक्टेयर, कुल 59.96 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को सौंप दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें