Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़8 children fainted in Balrampur school due to extreme heat

भीषण गर्मी के चलते स्कूल में बेहोश हो गए आठ बच्चे, विद्यालय प्रशासन में मचा हड़कंप

बलरामपुर में भीषण गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों में शनिवार दोपहर आठ बच्चे बेहोश हो गए। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत सुधर गई। उसके बाद सभी बच्चे अपने घर चले गए।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 27 July 2024 03:13 PM
हमें फॉलो करें

यूपी के बलरामपुर में भीषण गर्मी के चलते परिषदीय विद्यालयों में शनिवार दोपहर को अलग-अलग आठ बच्चे बेहोश हो गए। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत सुधर गई। उसके बाद सभी बच्चे अपने घर चले गए।

कंपोजिट विद्यालय, लखाही में प्रतिदिन की तरह बच्चे कमरे में पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच भीषण गर्मी के कारण कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। विद्यालय के शिक्षकों ने तुरंत इन बच्चों को कमरे के बाहर खुले हवादार स्थान पर बैठाया। कक्षा सात की राबिया, शनि और कक्षा तीन के तबरेज की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि वे कक्षा में ही बेहोश हो गए। बच्चों के बेहोश होने की सूचना अध्यापकों ने तुरंत विभाग को दी। साथ ही बच्चों का प्राथमिक उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत सुधर गई। जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय, मुजेहनी में भी दो बच्चे भीषण गर्मी के कारण के बेहोश हो गए। प्राथमिक विद्यालय कुकुरभुकवा में एक, प्राथमिक विद्यालय बेलहा में एक व प्राथमिक विद्यालय, खजुरिया में भी एक बच्चा गर्मी के कारण बेहोश हो गया। इन सभी स्कूलों में बच्चों के भीषण गर्मी के कारण बेहोश होने की सूचना विभाग को दी गई है। हालांकि सभी बच्चों के स्वस्थ होने की बात कही जा रही है।

इस मामले में बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि कुछ परिषदीय स्कूलों में बच्चों के बेहोश  होने की सूचना मिली है। इनमें कुछ बच्चों की तबीयत पहले से ही खराब थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। भीषण गर्मी को देखते जल्द ही विद्यालय के समय परिवर्तन पर भी विचार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें