ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी पुलिस के 75 इंस्पेक्टर प्रमोट होकर बने डीएसपी, चेक करें लिस्ट

यूपी पुलिस के 75 इंस्पेक्टर प्रमोट होकर बने डीएसपी, चेक करें लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस के 75 इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर प्रोन्नत कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति कोटे...

यूपी पुलिस के 75 इंस्पेक्टर प्रमोट होकर बने डीएसपी, चेक करें लिस्ट
हिन्दुस्तान,लखनऊThu, 04 Mar 2021 07:54 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस के 75 इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर प्रोन्नत कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति कोटे के तहत ये आदेश जारी किए गए हैं।

यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रोन्नति कोटे में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संस्तुति पर प्रदेश पुलिस की सेवा में मौलिक रूप से नियुक्त एवं कार्यरत 75 निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक एवं दलनायक को डीएसपी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नतियां साधारण वेतनमान (15600-39100 ग्रेड पे रुपये 5400, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-10, रुपये 56100-177500) में की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां एक ओर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को भी समय से पदोन्नतियां दी जा रही हैं।

इनकी हुई डीएसपी पद पर प्रोन्नति
डीएसपी के पद पर प्रोन्नति पाने वालों में सुरेन्द्र प्रताप तिवारी, केदार राम, सतीश यादव, विपिन कुमार राय, आशीष मिश्रा, कौशल कुमार, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार शर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, सुरेश दत्त मिश्रा, सुनील दत्त, आशुतोष कुमार ओझा, ग्रीश कुमार, नरेन्द्र सैनी, राकेश कुमार सिंह, विक्रमाजीत सिंह, अबरार अहमद, तेज बहादुर राम, संजय तलवार, राधेश्याम शर्मा, युवराज सिंह, रोहिताश कुमार धारीवाल, गजेन्द्र कुमार श्रोतिया, ब्रज मोहन गिरि, राज कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय आनंद शाही, बीना ठाकुर, शिव प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह चैहान, दीपक त्यागी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, डाल चन्द्र, धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, कुशलपाल सिंह यादव, कुशलपाल सिंह, संत प्रसाद उपाध्याय, महेश चन्द्र गौतम, केदार नाथ सिंह, राम बिलास यादव, जितेन्द्र कुमार रस्तोगी, फणीन्द्र सिंह यादव, संसार सिंह राठी, दिनेश चन्द्र मिश्रा, रमेश चन्द्र पाण्डेय, परशुराम सिंह, ओमकार नाथ शर्मा, कुलदीप तिवारी, महेश सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, राकेश सिंह, सुनील कुमार राय, रूद्र कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, मो. कासिम, शीला रानी चैधरी, साधूराम, उमा शंकर उत्तम, कपिल मुनि सिंह, विजय राज सिंह, सुनील दत्त दूबे, अतर सिंह, अशोक कुमार त्रिपाठी, मो. असलम सिद्दीकी, कुंवर पाल सिंह, सुनील कुमार त्यागी, जय प्रकाश त्रिपाठी, नेत्रपाल सिंह, कमलेश त्रिवेदी, रघुवीर सिंह, अरविन्द कुमार व राकेश कुमार सिंह शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें