Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़7 month old girl suffering from rare disease needs injection worth 14 crore

दुर्लभ बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही 7 महीने की जैशवी, जान बचाने के लिए 14 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत

मैनपुरी के रहने वाले एयरफोर्स में तैनात प्रशांत यादव की मासूम बच्ची को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की बीमारी है। उसे ठीक करने के लिए 14 करोड़ के इंजेक्शन की जरूरत है। जिसे अमेरिका से मंगया जाएगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 29 July 2024 05:40 PM
हमें फॉलो करें

मासूम की मुस्कान को जिंदा रखने का सवाल खड़ा हो गया है। उसे ऐसी दुर्लभ बीमारी ने घेर लिया है, जो 10 हजार में से एक बच्चे को होती है। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की इस बीमारी से बचाने के लिए उसे 14 करोड़ का इंजेक्शन लगना है, जो अमेरिका से आएगा। मध्यम वर्गीय माता-पिता ने इसके लिए फंड रेजिंग का सहारा लिया है। सोशल मीडिया पर एकाउंट नंबर जारी होने के बाद से 11.50 लाख रुपये इकट्ठा भी हो चुके हैं।

मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम ईसई मधुपुरी के रहने वाले एयरफोर्स में तैनात प्रशांत यादव और उनकी पत्नी नेहा के घर 31 दिसंबर को बेटी खुशियां बनकर आई तो पूरा परिवार उसकी किलकारी से चहक उठा। जैशवी नाम रखा गया। लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरा मासूम का दर्द सामने आने लगा। उसे सांस लेने, भोजन करने, निगलने में काफी दिक्कत होने लगी। शारीरिक क्रियाएं शिथिल पड़ने लगी। इसी साल फरवरी में उसे पहले आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां बीमारी का रहस्य सामने नहीं आया तो उसे एम्स में भर्ती करवा दिया गया, जहां उसे एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) बीमारी का पता चला। 

अमेरिका से आएगा 14 करोड़ का इंजेक्शन

इस बीमारी के उपचार के लिए 14 करोड़ का एक इंजेक्शन अमेरिका से आना है। यूं तो इस इंजेक्शन की कीमत 22 करोड़ है लेकिन सरकार ने आयात शुल्क हटा दिया है जिसके चलते अब इसकी कीमत 14 करोड़ ही है। एम्स के चिकित्सकों ने इस इंजेक्शन को लगाने के लिए दो साल का समय निर्धारित कर दिया है। यदि इस अवधि में ये इंजेक्शन बच्ची को नहीं लगा तो उसकी जान जा सकती है। 

लोगों से अपील, एक कोशिश जरूर करें 

सोमवार को जैशवी के ताऊ लवकुश यादव डीएम से मिलने पहुंचे। हालांकि डीएम से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। जैशवी की मुस्कान बचाने के लिए इंपैक्ट गुरु नाम की संस्था आगे आई है जिसने 11.50 लाख रुपये जमा भी करवा लिए हैं। जैशवी की मुस्कान के लिए आरबीएल बैंक के अकाउंट नंबर 2223330002979391 जारी किया गया है। जनपद के लोगों से अपील की गई है कि वे जैशवी यादव की मदद के लिए आगे आएं। लोगों की एक कोशिश जैशवी की मुस्कान को जिंदा बनाए रखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें