ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी : लखनऊ में 13 IPS समेत 56 अफसर संभालेंगे कानून व्यवस्था की कमान 

यूपी : लखनऊ में 13 IPS समेत 56 अफसर संभालेंगे कानून व्यवस्था की कमान 

पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद बुधवार से लखनऊ में नए पद सृजित हो जाएंगे। अब लखनऊ नगर में नई व्यवस्था के तहत इंस्पेक्टर से ऊपर के 56 अधिकारी (इनमें 13 आईपीएस) तैनात होंगे। इनके अधीन लखनऊ के 40...

यूपी : लखनऊ में 13 IPS समेत 56 अफसर संभालेंगे कानून व्यवस्था की कमान 
प्रमुख संवाददाता, लखनऊWed, 15 Jan 2020 05:37 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद बुधवार से लखनऊ में नए पद सृजित हो जाएंगे। अब लखनऊ नगर में नई व्यवस्था के तहत इंस्पेक्टर से ऊपर के 56 अधिकारी (इनमें 13 आईपीएस) तैनात होंगे। इनके अधीन लखनऊ के 40 थाने होंगे। इनमें सुशांत गोल्फ सिटी और गोमतीनगर विस्तर दो नए थाने शामिल हैं।

ग्रामीण इलाकों के पांच थाने निगोहां, बीकेटी, इटौंजा, माल, मलिहाबाद पुरानी व्यवस्था में ही रहेंगे और इनका एसपी अलग होगा। उधर गौतमबुद्ध नगर में 38 अधिकारी तैनात रहेंगे। इनमें 10 आईपीएस होंगे। आम लोगों को सहूलियतें देने के लिए नोएडा के कमिश्नर ने वहां 1068 सिपाहियों की संख्या बढ़ा दी है जबकि लखनऊ में फिलहाल पुलिस बल नहीं बढ़ाया गया है।

इनमें लखनऊ नगर और गौतमबुद्ध नगर की पुलिस का मुखिया पुलिस कमिश्नर होगा। पुलिस कमिश्नर एडीजी स्तर का तैनात किया गया है। पर, इस पर आईजी स्तर का अधिकारी भी तैनात किया जा सकता है। पुलिस कमिश्नर के साथ दो ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आईजी रैंक के होगे। इनमें एक ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था को देखेगा जबकि दूसरा ज्वाइंट कमिश्नर मुख्यालय में प्रशासनिक काम देखेंगे। 

10 डीसीपी होंगे मदद में
पुलिस कमिश्नर और ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के अधीन 10 डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) होंगे। यह सभी एसपी स्तर के अधिकारी होंगे। इनके लिये लखनऊ नगर को पांच परिक्षेत्र में बांटा जा रहा है। इन सभी परिक्षेत्र की कानून व्यवस्था की  जिम्मेदारी के लिये पांच डीसीपी होंगे। साथ ही ट्रैफिक, क्राइम, मुख्यालय, अभिसूचना और महिला अपराध के लिये एक-एक डीसीपी होंगे। अभी तक एएसपी क्राइम, एएसपी ट्रैफिक का पद ही लखनऊ में था और इन पर पीपीएस अफसर तैनात होते थे। एसपी महिला अपराध नया पद गठित किया गया है। 

13 एडीसीपी भी तैनात होंगे
नई व्यवस्था में एएसपी स्तर के 13 पीपीएस अधिकारी अब एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (एडीसीपी) के रूप में तैनात होंगे। इनमें भी पांच एडीसीपी लखनऊ नगर के पांच परिक्षेत्रों में तैनात होंगे और डीसीपी के अधीन रहेंगे। इसके अलावा एक एडीसीपी स्टॉफ आफीसर होगा, पांच के पास कानून व्यवस्था, ट्रैफिक, क्राइम, मुख्यालय, अभिसूचना की जिम्मेदारी वहीं एडीसीपी सुरक्षा के दो पद होंगे। पहले एएसपी ट्रैफिक, एएसपी क्राइम का पद लखनऊ में था जो अब एडीसीपी नाम से जाना जायेगा। 

एसीपी के 28 पद
अब सीओ स्तर के पीपीएस अधिकारी इस नई व्यवस्था में असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) कहलायेंगे। इसके लिये 28 पद तय किये गए हैं। इनमें 14 एसीपी एक-एक सर्किल देखेंगे। इनके साथ तीन एसीपी ट्रैफिक, एक एसीपी कानून व्यवस्था, दो एसीपी क्राइम, एक एसीपी लाइन्स, दो एसीपी लेखा व कार्यालय, एक एसीपी अभिसूचना, दो एसीपी सुरक्षा, दो एसीपी महिला अपराध होंगे। पुरानी व्यवस्था में एक सीओ ट्रैफिक, एक सीओ क्राइम, एक सीओ लाइन्स, एक सीओ लेखा, एक सीओ एलआईयू होते थे।

सीएफओ और एआरओ पहले की तरह
नई व्यवस्था में मुख्य अग्निशमन अधिकारी और सहायक रेडियो अधिकारी के एक-एक ही पद होंगे और इनका पद नाम पहले की तरह ही होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें