Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़50 kg RDX has reached Agra threat to bomb airport and station police caught minor student

आगरा में पहुंच चुका है 50 किलो आरडीएक्स, एयरपोर्ट और स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

यूपी पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब आगरा के एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। फर्जी ईमेल बनाकर 10वीं के छात्र ने धमकी दी। पुलिस ने छात्र को पकड़ लिया है।

आगरा में पहुंच चुका है 50 किलो आरडीएक्स, एयरपोर्ट और स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
Dinesh Rathour प्रमुख संवाददाता, आगराWed, 31 July 2024 03:27 PM
हमें फॉलो करें

यूपी पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब आगरा के एयरपोर्ट और कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली। फर्जी ईमेल बनाकर 10वीं के छात्र ने धमकी दी। डीजी कंट्रोल को ईमेल भेजकर छात्र ने लिखा, एयरपोर्ट और आगरा कैंट स्टेशन को 50 किलोग्राम आरडीएक्स पहुंच चुका है। मेल की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आई और छानबीन शुरू कर दी। जांच में पता चला कि धमकी देने वाला 10वीं का छात्र है। पुलिस ने बुधवार की शाम आरोपित को पकड़ लिया। छात्र ने ऐसा क्यों किया। इस सवाल का छात्र के पास कोई जवाब नहीं था। उसे यह अंदाजा नहीं था कि पुलिस उस तक पहुंच जाएगी। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि मंगलवार को डीजी कंट्रोल पर धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। मेल में एयरपोर्ट और आगरा कैंट स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गई थी।

ईमेल में पुलिस और मुख्यमंत्री को भी चैलेंज किया गया था। लिखा था कि रोक सकते हो रोक लो। ईमेल के बाद डीजी कंट्रोल से आगरा पुलिस को अलर्ट किया। आनन-फानन में एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई। बम निरोधक दस्ते से दोनों जगह सघन चेकिंग कराई गई। रेलवे स्टेशन के पास कई घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया गया। होटल और धर्मशालाओं में चेकिंग कराई गई। आरोपित तक पहुंचने के लिए सर्विलांस और साइबर सेल को लगाया गया। जिस ईमेल आईडी से मेल भेजा गया था, उसे फर्जी नाम से मेल भेजने के लिए ही बनाया गया था। साइबर सेल ने यह पता लगाया कि किस इंटरनेट कनेक्शन का प्रयोग हुआ है। इसके बाद टीम को धौलपुर रवाना किया गया।

छानबीन के बाद पुलिस ने ईमेल भेजने वाले आरोपित को पकड़ लिया। वह नाबालिग है। इसलिए उसका नाम गोपनीय रखा गया है। आरोपित सामान्य परिवार से है। हिंदू है। उसने ईमेल आईडी मुस्लिम नाम से बनाई थी। आरोपित से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया। उसके पास कोई जवाब नहीं था। वह रोने लगा। हाथ-पैर जोड़ने लगा। छात्र के परिजन भी हैरान रह गए। यह कहने लगा कि उन्हें तो पहले ही पता था कि किसी दिन कुछ न कुछ गड़बड़ करेगा। हर समय मोबाइल पर लगा रहता था। पुलिस यह मान रही है कि छात्र ने पुलिस को परेशान करने की नीयत से ऐसा किया था। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि इसका अंजाम क्या होगा।

शाहगंज थाने में लिखा गया मुकदमा

ईमेल के संबंध में शाहगंज थाने में एसआई हरेंद्र सिंह ने मुकदमा लिखाया गया है। मुकदमा आईटी एक्ट और आपराधिक घटना की धमकी देने की धारा के तहत लिखा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित नाबालिग है। उसे बाल कसमिति के समक्ष पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें