ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगोरखपुर में चुनाव जीतने के बाद भी अटक गई 428 की प्रधानी, जानिए वजह

गोरखपुर में चुनाव जीतने के बाद भी अटक गई 428 की प्रधानी, जानिए वजह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने जाने के बाद भी जिले के 428 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर सकेंगे। शासन के निर्देश के बाद जहां पंचायती राज विभाग शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटा है,...

गोरखपुर में चुनाव जीतने के बाद भी अटक गई 428 की प्रधानी, जानिए वजह
मुख्‍य संवाददाता ,गोरखपुर Sun, 23 May 2021 08:46 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने जाने के बाद भी जिले के 428 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण नहीं कर सकेंगे। शासन के निर्देश के बाद जहां पंचायती राज विभाग शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटा है, वहीं इन ग्राम पंचायतों में बचैनी की स्थिति है। ग्राम पंचायत सदस्यों की संख्या दो-तिहाई पूरी न होने से गठन से वंचित इन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कराए जाने का इंतजार कर रहे हैं। 

गोरखपुर में 1294 ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न हुए। अब सभी जिलों को शपथ ग्रहण के लिए तैयारी का आदेश मिल चुका है लेकिन तिथि तय नहीं है। इनमें से 866 पंचायतों में ही प्रधान शपथ ले सकेंगे। कोरम के अभाव में 422 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान शपथ नहीं सकेंगे। इसके अलावा 6 ग्राम प्रधानों का निर्वाचन के बाद निधन भी हो गया है। उन गांवों में भी पंचायतों का गठन नहीं होगा। 

जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि करीब 866 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या दो तिहाई पूरी है। शासन की ओर से निर्धारित तिथि को वहां गठन करा लिया जाएगा। जहां ग्राम पंचायत सदस्य मानक मुताबिक नहीं है, वहां उपचुनाव के बाद ही गठन होगा।

ब्लाक-कुल ग्राम पंचायत- संगठित ग्राम पंचायत- असंगठित ग्राम पंचायत
पिपराइच-63-43-05
भटहट-64-56-08
चरगांवा-35-34-01
जंगल कौड़िया-50-35-15
भरोहिया-40-35-05
कैम्पियरगंज-72-60-11
पॉली-67-55-11
सहजनवा-64-38-26
पिपरौली-63-47-16
खजनी-85-36-49
बेलघाट-89-52-37
उरूवां-95-52-43
गोला-72-26-46
बड़हलगंज-69-45-24
गगहा-76-37-39
बांसगांव-69-31-38
कौड़ीराम-64-41-23
ब्रह्मपुर-63-51-12
खोराबार-41-41-00
सरदारनगर 53-53-00
योग-1294-866-428

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें