ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश के 322 हॉटस्पॉट में 36 लाख लोग चिह्नित, 259 के पासपोर्ट जब्त 

उत्तर प्रदेश के 322 हॉटस्पॉट में 36 लाख लोग चिह्नित, 259 के पासपोर्ट जब्त 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 322 हॉट स्पॉट चिह्नित हैं। इन क्षेत्रों में 35,97,906 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है और 155 सामुदायिक किचन संचालित हैं। इसके...

उत्तर प्रदेश के 322 हॉटस्पॉट में 36 लाख लोग चिह्नित, 259 के पासपोर्ट जब्त 
प्रमुख संवाददाता, लखनऊMon, 20 Apr 2020 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 322 हॉट स्पॉट चिह्नित हैं। इन क्षेत्रों में 35,97,906 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है और 155 सामुदायिक किचन संचालित हैं। इसके अलावा फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 2427 वाहन लगाए गए हैं और 2647 व्यक्तियों एवं 1925 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि तबलीगी जमात के 2871 लोगों को चिह्नित कर उनका टेस्ट किया गया है। साथ ही सभी 325 विदेशी व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण करके क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से 259 के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं, शेष 66 विदेशी नागरिक नेपाली मूल के हैं।  

जमाखोरी करने वाले 218 गिरफ्तार
लॉक डाउन अवधि में पुलिस के स्तर से की गई कार्रवाइयों का ब्योरा देते हुए अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि अब तक 24,446 लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा प्रदेश में अब तक 20,61,890 वाहनों की सघन चेकिंग में 27,272 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान के दौरान 9,49,88,736 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 609 लोगों के खिलाफ 481 एफआईआर दर्ज करते हुए 218 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फेक न्यूज पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 429 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें