ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश में 35 पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली जगह

उत्तर प्रदेश में 35 पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली जगह

प्रदेश सरकार ने शनिवार को 35, पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मोती लाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया। सिप्सा के महाप्रबंधक अरुण कुमार द्वतीय को एडीएम प्रोटोकॉल बनाया गया है। फिरोजाबाद के नगर...

उत्तर प्रदेश में 35 पीसीएस अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां मिली जगह
संवाददाता,लखनऊSat, 21 Oct 2017 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार ने शनिवार को 35, पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मोती लाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया। सिप्सा के महाप्रबंधक अरुण कुमार द्वतीय को एडीएम प्रोटोकॉल बनाया गया है। फिरोजाबाद के नगर आयुक्त कमलेश कुमार सिंह को एडीएम नगर मुरादाबाद बनाया गया है। जितेंद्र कुमार एडीएम वित्त एवं राजस्व इटावा को फिरोजाबाद का नगर आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जितेंद्र कुमार कुशवाहा एडीएम न्यायिक को इटावा में ही एडीएम वित्त एवं राजस्व पद पर भेजा गया है। एसडीएम मोतीलाल सुल्तानपुर को नगर आयुक्त वाराणसी नगर निगम में बनाया गया है। गरिमा यादव संयुक्त सचिव चीनी आयुक्त को राज्य महिला आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया है। सूर्य नारायण यादव संयुक्त सचिव एपीसी ब्रांच को सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया गया है। राधेश्याम सीडीओ हरदोई अपर आयुक्त लखनऊ मंडल होंगे।  आनंद कुमार एडीएम वित्त राजस्व महोबा  हरदोई के सीडीओ होंगे। महेंद्र सिंह द्वितीय एडीएम न्यायिक महोबा को एडीएम (वित्त एवं राजस्व) महोबा में तैनात किया गया। अनिल कुमार मिश्रा द्वितीय एसडीएम लखनऊ को अपर नगर आयुक्त लखनऊ बनाया गया है। मनोज कुमार एडीएम (भू अध्याप्ति) गौतम बुद्ध नगर को लखनऊ में अपर नगर आयुक्त बनाया गया है। राकेश चंद्र शर्मा एडीएम( वित्त एवं राजस्व )सीतापुर को एडीएम (भू अध्याप्ति) गौतम बुद्ध नगर बनाया गया है। विनय कुमार पाठक एडीएम (न्यायिक) सीतापुर को एडीएम (वित्त एवं राजस्व) सीतापुर बनाया गया है।

सुशीला एसडीएम आगरा अपर नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा वृंदावन के पद पर तैनात किया गया है। रविंद्र पाल सिंह अपर आयुक्त आगरा मंडल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुल सचिव पद पर तैनात किया गया है। अनिल यादव संयुक्त सचिव रेशम विभाग को अपर आयुक्त आगरा मंडल में तैनात किया गया। पुनीत शुक्ला उप संचालक चकबंदी लखनऊ का एडीएम नगर मुरादाबाद के पद पर किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। श्री शुक्ला उप संचालक चकबंदी मुख्यालय लखनऊ के पद पर बने रहेंगे।

उपजिलाधिकारियों में माया शंकर यादव को मुरादाबाद से लखीमपुर खीरी, गजेंद्र कुमार को रामपुर से गोरखपुर, संजीव कुमार यादव को अमरोहा से देवरिया, ज्ञान प्रकाश यादव को मेरठ से गाजीपुर, सुभाष चंद्र यादव को बुलंदशहर से चित्रकूट, जयप्रकाश तिवारी को शामली से जौनपुर, अमिताब यादव को हाथरस से मेरठ, कपिल देव यादव को कासगंज से मुरादाबाद, हरिराम द्वितीय बदायूं से अंबेडकरनगर, सुखबीर सिंह को लखीमपुर से अमरोहा, इंद्रसेन यादव को उन्नाव से हाथरस, राकेश कुमार तृतीय को अंबेडकर नगर से रामपुर, विनोद कुमार सिंह को गोंडा से शामली, शिव प्रसाद को गाजीपुर से मैनपुरी, कृपा शंकर पांडे को जौनपुर से कासगंज में एसडीएम पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा नरेंद्र बहादुर सिंह एसडीएम चित्रकूट को गोरखपुर में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें