नए साल से पहले मुरादाबाद रेल मंडल में बहाल होंगी 26 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

ट्रेनों में एमएसटी सुविधा देने के बाद रेलवे ने बंद अन्य पैसेंजर ट्रेनों की बहाली की भी तैयारी कर ली है। मुरादाबाद रेल मंडल में 26 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का खाका तैयार हुआ है। रेल मंत्रालय के रुख को...

offline
Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता , मुरादाबाद
Wed, 22 Dec 2021 6:48 PM

ट्रेनों में एमएसटी सुविधा देने के बाद रेलवे ने बंद अन्य पैसेंजर ट्रेनों की बहाली की भी तैयारी कर ली है। मुरादाबाद रेल मंडल में 26 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का खाका तैयार हुआ है। रेल मंत्रालय के रुख को देखते हुए मंडल मुख्यालय ने कोविड से पहले चल रही यात्री सुविधा के लिए पैसेंजर ट्रेनों का चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। इसमें मुरादाबाद रुट की प्रमुख लखनऊ-सहारनपुर, दिल्ली-हरिद्वार व चंदौसी-मुरादाबाद समेत नौ इंट्रा जोनल ट्रेनें भी शामिल है। मंडल में विभिन्न सेक्शनों में संचालित 17 जोड़ी ट्रेनों को भी हरी झंडी मिलने के बाद चलाया जाएगा। 

रेलवे बोर्ड ने कोविड से पहले के हालात को बहाल करने के लिए पुरानी पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की तैयारी में है। अभी तक मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने तरजीह दी। मगर अब धीरे धीरे आम रेल यात्रियों को राहत देने की योजना है। इसी कड़ी में मुरादाबाद मंडल में पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलीं। इनमें राहत के लिए एमएसटी की सुविधा प्रदान की गई। मंगलवार को रेल मुख्यालय ने संचालित पैसेंजर ट्रेनों में मासिक टिकट को मान्य कर दिया। इसी क्रम में रेल मंडल प्रशासन ने कोविड से पहले संचालित पैसेंजर ट्रेनों का चलाने का प्रस्ताव बनाया है। जानकारों की मानें तो रेल प्रशासन ने इंट्रा जोनल के अलावा मंडल में विभिन्न सेक्शनों में पहले से चल रही पैसेंजर ट्रेनों को दोबारा से चलाने का प्रस्ताव बनाया है। इनमें इंट्रा जोनल नौ जोड़ी और मुरादाबाद व उत्तराखंड के विभिन्न सेक्शनों में चलने वाली 17 जोड़ी ट्रेनें है।

प्रमुख ट्रेनें-
लखनऊ-सहारनपुर 54251-52
मुरादाबाद-दिल्ली 54055-56
हरिद्वार-दिल्ली 54475-76
बरेली-प्रयागराज 54377-78
मेरठ-खुर्जा 54403-049 (54401 से 54406)
दिल्ली-ऋषिकेश 54471-72
नजीबाबाद-कोटद्वार 54091-92
बालामऊ-लखनऊ 54331-32
गजरौला-अलीगढ़ 54391-92
रोजा-बरेली 54355-56
ऋषिकेश-बांदीकुई 54463-64
हरिद्वार-ऋषिकेश 54481-82

रेलवे ने आम यात्रियों की सुविधा को पैसेंजर ट्रेनें चला रहा है। कोविड से पहले कई पैसेंजर गाड़ियां चल रही थी। यात्री परेशानी को देखते हुए रेल मुख्यालय को अन्य बंद ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। रेल मुख्यालय की मंजूरी के बाद पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जा सकेगा। - सुधीर कुमार सिंह सीनियर डीसीएम मुरादाबाद

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Passenger Train Moradabad News Indian Railways
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें