Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़167 candidates are tainted 231 are millionaire and 60 percent are graduates in fourth phase of UP elections

यूपी चुनाव: चौथे चरण में 167 प्रत्याशी दागी तो 231 करोड़पति, 60% उम्मीदवार हैं ग्रेजुएट 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 27 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। वहीं इनमें से 21 फीसदी ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर गंभीर मामलों की घोषणा की है। वहीं सबसे ज्यादा मुकदमे समाजवादी पार्टी के...

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊThu, 17 Feb 2022 09:30 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 27 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। वहीं इनमें से 21 फीसदी ऐसे हैं जिन्होंने अपने ऊपर गंभीर मामलों की घोषणा की है। वहीं सबसे ज्यादा मुकदमे समाजवादी पार्टी के लखनऊ मध्य से प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा पर हैं। इसके अलावा इस चरण में 37 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति हैं।

इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने चौथे चरण के प्रत्याशियों का लेखाजोखा जारी कर दिया है। इस चरण में 59 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होना है। इस चरण में 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है। एडीआर के संयोजक संजय सिंह ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि चुनावों में दागियों को टिकट देने में कोई भी पार्टियां पीछे नहीं है। चौथे  चरण में 91 (15 फीसदी) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।

चौथे चरण में 167 प्रत्याशी दागी 
621 में से 167 यानी 27 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं। इनमें से 129 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।  इनमें कांग्रेस व सपा के 53-53 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। कांग्रेस के 58 में से 31 और सपा के 57 में से 30 प्रत्याशी दागी हैं।  बसपा के 59 में से 26 और भाजपा के 57 में से 23 और आप के 45 में से 11 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले हैं। इनमें से नौ ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले दर्ज हैं। वहीं दो ऐसे हैं, जिन पर बलात्कार और पांच ऐसे हैं जिनके ऊपर हत्या के मामले दर्ज हैं। 14 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से संबंधित मामले घोषत किए हैं। इस चरण में 29 ऐसी सीटें हैं, जहां तीन या इससे ज्यादा प्रत्याशियों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।  

231 प्रत्याशी करोड़पति
इस चरण में 621 में से 231 करोड़पति उम्मीदवार हैं। करोड़पति प्रत्याशियों को लेकर भाजपा अव्वल है। भाजपा के 57 में से 50, सपा के 57 में से 48, बसपा के 59 में से 44 और कांग्रेस के 58 में से 28 प्रत्याशियों के पास करोड़ों की सम्पत्ति है। आम आदमी पार्टी के 45 में से 16 उम्मीदवार करोड़पति हैं। लखनऊ इस मामले में खास हैं कि करोड़पति की सूची में टॉप करने वाले आप प्रत्याशी राजीव बख्शी यहां की पश्चिम की सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। चौथे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.46 करोड़ रुपये है। यदि दलवार स्थिति देखी जाए तो भाजपा के प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति सात करोड़ रुपये, सपा की पांच करोड़ रुपये, बसपा की चार करोड़ रुपये, कांग्रेस के प्रत्याशियों की तीन करोड़ और आप की दो करोड़ रुपये है। इनमें से 259 (42 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है।

चौथे चरण में 60 फीसदी स्नातक
चौथे चरण में 201 प्रत्याशी 12वीं तक पढ़े हैं। वहीं 375 प्रत्याशियों ने स्नातक या इससे ऊपर की डिग्री हासिल की है। चार प्रत्याशियों की योग्यता डिप्लोमाधारक हैं। 30 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी शैक्षिक योग्यता साक्षर है, वहीं नौ ऐसे भी हैं जो निरक्षर हैं। 

टॉप टेन करोड़पति प्रत्याशी
- लखनऊ पश्चिम से राजीव बख्शी (आप) के पास 56 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- महोली से अनूप गुप्ता (सपा) के पास 52 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- हरदोई से शोभित पाठक (बसपा) के पास 34करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- हरचंदपुर से राकेश सिंह (भाजपा) के पास 33 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- अयानशाह से विकास गुप्ता (भाजपा) के पास 32 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- हरदोई से नितिन अग्रवाल (भाजपा) के पास 31 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- रायबरेली से अदिति सिंह (भाजपा) के पास 30 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- पलिया से हरविंदर कुमार (भाजपा) के पास 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- बिसवां से वंदना भार्गव (कांग्रेस) के पास 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
- बिलग्राम मल्लावा से कृष्ण कुमार सिंह (बसपा) के पास 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें