ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलखनऊ: राज्यरानी, उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें 19 सितंबर तक निरस्त

लखनऊ: राज्यरानी, उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें 19 सितंबर तक निरस्त

ऐशबाग-सीतापुर रेलमार्ग पर पटरियां बिछाने का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार से इस रूट पर सिगनल कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा मथुरा एक्सप्रेस,...

लखनऊ: राज्यरानी, उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें 19 सितंबर तक निरस्त
लखनऊ, कार्यालय संवाददाताWed, 12 Sep 2018 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

ऐशबाग-सीतापुर रेलमार्ग पर पटरियां बिछाने का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार से इस रूट पर सिगनल कार्य शुरू हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा मथुरा एक्सप्रेस, राज्यरानी, झांसी इंटरसिटी, आगरा इंटरसिटी समेत करीब दस मेमू को 19 सितंबर तक निरस्त कर दिया है।

रेलवे ऐशबाग मानकनगर के बीच नॉनइंटरलॉकिंग कार्य भी शुरू करेगा। काम पूरा होने के बाद पिछले दो साल से बंद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं, लखनऊ जंक्शन से 18 एवं 19 सितम्बर को चलने वाली ट्रेन 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 18 सितंबर को 60 मिनट व 19 सितंबर को 90 मिनट रोक कर लखनऊ से चलाई जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त 

  • 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस छपरा से 14, 17 एवं 19 सितंबर को निरस्त रहेगी।
  • 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मथुरा से 14, 17 एवं 19 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
  • 18191 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस छपरा से 16 एवं 17 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
  • 18192 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 17 एवं 18 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
  • 12179 लखनऊ जं.-आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 को निरस्त रहेगी।  
  • 12180 आगरा कैंट-लखनऊ जं. इंटरसिटी आगरा से 18 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
  • 11109 झांसी-लखनऊ जं. इंटरसिटी झांसी से 18 सितंबर को  निरस्त रहेगी।  
  • 11110 लखनऊ जं.-झांसी इंटरसिटी लखनऊ जं. से 18 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
  • 22453 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस 18 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
  • 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. राज्यरानी इंटरसिटी मेरठ सिटी से 18 सितंबर को निरस्त रहेगी।  
  • 55049 नकहा जंगल-डालीगंज पैसेंजर नकहा जंगल से 17 एवं 18 सितंबर को निरस्त रहेगी । 
  • 55031 नकहा जंगल-लखनऊ जं पैसेंजर नकहा जंगल से 18 एवं 19 सितंबर को निरस्त रहेगी । 
  • 55050 लखनऊ जं-नकहा जंगल पैसेंजर लखनऊ जं से 18 एवं 19 सितंबर को निरस्त रहेगी । 
  • 55032 डालीगंज-नकहा जंगल पैसेंजर डालीगंज से 18 एवं 19 सितंबर को निरस्त रहेगी। 

ये मेमू रहेंगी निरस्त
पैसेंजर व एक्सप्रेस के साथ रेलवे ने ट्रेन 64260 पनकी-लखनऊ जं. मेमू, 64252 कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ जं. मेमू, 64272 व 64274 लखनऊ जं.-बाराबंकी मेमू, 64271, 64273 एवं 64275 बाराबंकी-लखनऊ जं. मेमू, 64253 व 64255 लखनऊ-कल्याणपुर मेमू, 64257 लखनऊ-कानपुर सेन्ट्रल मेमू को भी 14 से 19 सितंबर तक निरस्त कर दिया है। 

चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेंगी ये ट्रेनें 

  • 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12511 गोरखपुर-तिरुअनन्तपुरम राप्ती सागर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ जंक्शन के बजाए 13 से 18 सितंबर तक चारबाग रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी। 
  • 12511 गोरखपुर-तिरुअनन्तपुरम राप्ती सागर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ जंक्शन के बजाए 14 एवं 16 सितम्बर चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेगी।
  • 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस 15 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ जंक्शन के बजाए चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेगी।
  • 15015 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस गोरखपुर से 17 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ जंक्शन के बजाए चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेगी। 
  • 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस बरौनी से 17 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ जंक्शन के बजाए चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेगी। 
  • 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस गोरखपुर से 19 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ जंक्शन के बजाए चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेंगी।
  • 12512 तिरूअनन्तपुरम- गोरखपुर एक्सप्रेस तिरुअनन्तपुरम से 12 व 16 सितंबर को लखनऊ जंक्शन के बजाए चारबाग से चलाई जाएगी।
  • 12590 सिकन्दराबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस सिकन्दराबाद से 14 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ जंक्शन के बजाए चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेगी। 
  • 12522 एर्नाकुलम- बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 14 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ जंक्शन के बजाए चारबाग से चलेगी। 
  • 12592 यशवन्तपुर- गोरखपुर एक्सप्रेस यशवन्तपुर से 17 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ जंक्शन के चारबाग रेलवे स्टेशन से चलेगी। 
  • 12004/12003 नई दिल्ली-लखनऊ जं-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 18 सितंबर को अपने निर्धारित स्टेशन लखनऊ जंक्शन के बजाए चारबाग रेलवे स्टेशन पर आएगी और इसको यही से चलाया जाएगा। 
  • बादशाहनगर तक चलेगी बरौनी एक्सप्रेस
  • 12531 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर से 14 से 19 सितंबर तक गोमतीनगर स्टेशन तक ही चलाई जाएगी। यही से इसको गोरखपुर के लिए रवाना किया जाएगा। 
  • 15203 बरौनी-लखनऊ जं एक्सप्रेस को 13 से 18 बरौनी से बादशाहनगर स्टेशन तक व 14 से 19 सितंबर तक इसे लखनऊ जंक्शन के बजाए बादशाहनगर से चलाया जाएगा। 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें