ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश14 दिन की सजा पाए शांतिभंग के आरोपी ने पुलिस हिरासत में काट ली गर्दन, सिपाही सस्पेंड

14 दिन की सजा पाए शांतिभंग के आरोपी ने पुलिस हिरासत में काट ली गर्दन, सिपाही सस्पेंड

शांति भंग के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति ने जेल जाने से पहले पुलिस हिरासत में धारदार चीज से अपनी गर्दन काटकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। आनन-फानन में घायल को शामली सीएचसी लाया गया, जहां उसकी हालत...

14 दिन की सजा पाए शांतिभंग के आरोपी ने पुलिस हिरासत में काट ली गर्दन, सिपाही सस्पेंड
Dinesh Rathourशामली। वरिष्ठ संवाददाताWed, 06 Jan 2021 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

शांति भंग के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति ने जेल जाने से पहले पुलिस हिरासत में धारदार चीज से अपनी गर्दन काटकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। आनन-फानन में घायल को शामली सीएचसी लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर के गुरुद्वारा तिराहे पर धर्मेंद्र पुत्र जयपाल निवासी रेलपार लोगों से अभद्रता कर रहा था। तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोका तो वह उनसे भी उलझ गया, जिसके बाद पीआरवी 3656 द्वारा उसे धारा 151 में गिरफ्तार करते हुए थाना आदर्श मंडी पहुंचा दिया गया।

थाने में लिखापढ़ी के बाद आरोपी को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से अभियुक्त को 14 दिन की अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के आदेश हुए। पुलिसकर्मी व होमगार्ड जब आरोपी को मेडिकल कराने के लिए निकले तो परिसर से बाहर आकर आरोपी ने लघुशंका का बहाना बनाया और इसी दौरान पास में ही पड़े कांच के टुकड़े से खुद की गर्दन को काटते हुए गंभीर रूप से घायल कर लिया गया। आनन-फानन में घायल धमेन्द्र को शामली सीएचसी लाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ मेडिकल के लिये रवाना कर दिया गया। मामले में लापरवाही बरतने को लेकर संबंधित पुलिसकर्मियों को एसपी शामली द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

शामली जिले के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि शामली नगर के रेलपार निवासी धमेन्द्र को लोगों व पुलिस से अभद्रता करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एसडीएम कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद उसका मेडिकल कराने के लिए ले जाया जा रहा था। बाहर निकलने पर आरोपी ने लघुशंका की बात कही और इसी दौरान जमीन से कांच का टुकड़ा उठाकर उसने खुद को घायल कर लिया। लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड पर कार्रवाई को लिखा गया है।

शामली सीएचसी के डॉ. आशीष अग्रवाल ने बताया कि करीब चार बजे पुलिसकर्मियों द्वारा धमेन्द्र नामक व्यक्ति को घायल अवस्था में इमरजेंसी में लाया गया था। उसकी गर्दन पर गहरा और लम्बा घाव था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घायल शराब के नशे में था और उसकी सांस और शरीर से शराब की बदबू आ रही थी।

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.