कॉलेज जा रहे 11 वीं के छात्र का बेरहमी से कत्ल, बीच रास्ते चाकू मार भागे हत्यारे
देवरिया के भलुअनी क्षेत्र में कॉलेज जा रहे 11वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इसके पीछे छात्रों के 2 गुटों की रंजिश बताई जा रही है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं।
Murder of student in Deoria: यूपी के देवरिया के भलुअनी क्षेत्र में बुधवार को कॉलेज जा रहे 11वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वारदात के पीछे छात्रों के दो गुटों की रंजिश बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बीच रास्ते पर लहूलुहान पड़ा छात्र वहीं तड़पता रहा। इस बीच किसी ने छात्र के परिवारीजनों को सूचना दी तो वे तेजी से वहां पहुंचे। परिवारीजन घायल छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश देना शुरू कर दिया है। एसपी ने इस काम के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी हैं।
भलुअनी थाना क्षेत्र के पड़री गुड़राव निवासी आदर्श गुप्ता (उम्र 18 वर्ष) पुत्र राम प्रकाश गुप्ता बरहज थाना क्षेत्र के जवाहरलाल नेहरू रघुनंदन इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं में पढ़ता था। बुधवार की सुबह कालेज जाने के लिए उसे एक युवक घर से बुलाकर ले गया। करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि आदर्श गुप्ता को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजन घायल आदर्श को लेकर मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस, छात्र की हत्या की जांच में जुट गई है। उसे बुलाकर ले जाने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है।
क्या बोली पुलिस
घटना की जानकारी होने पर एसपी संकल्प शर्मा ने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पर पहुंचकर छात्र के परिजनों से बातचीत की। एसपी ने कहा कि छात्र की चाकू से गोद कर हत्या हुई है। हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।