यूपी में मस्जिद के अंदर 11 साल की बच्ची से रेप, पेश इमाम ने ही की दरिंदगी, मासूम की हालत बिगड़ी
यूपी के हमीपरपुर में एक मस्जिद के अंदर 11 साल की बच्ची से रेप की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मस्जिद के पेश इमाम ने ही वारदात को अंजाम दिया। बच्ची मस्जिद में उर्दू-अरबी पढ़ने के लिए आई थी।
यूपी के हमीरपुर में एक मस्जिद में 11 साल की बच्ची से रेप किया गया है। पेश इमाम ने ही शर्मनाक वारदात को अंजाम देते हुए हद पार कर दी। मस्जिद में उर्दू-अरबी पढ़ने आई बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। मासूम बच्ची लहूलुहान हालत में घर पहुंची तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पेश इमाम को पकड़ लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
कुरारा निवासी पिता ने बताया कि बेटी अपने भाई-बहन और गांव के बच्चों के साथ बुधवार सुबह सात बजे गांव स्थित मस्जिद में पढ़ने गई थी। 30 वर्षीय पेश इमाम मुंतजिर आलम ने इस दौरान बच्ची को अपने कमरे में बहाने से बुलाया और उसके साथ दरिंदगी की। इस दौरान बच्ची रोने चिल्लाने लगी तो दूसरे बच्चों ने आवाज सुनकर दरवाजा पीटना शुरू किया तो पेश इमाम ने बच्ची को छोड़ा।
जबरदस्ती के कारण बच्ची लहूलुहान हो गई। उसी हालत में बच्ची किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई तो वह दंग रह गए। पिता के मुताबिक घटना के समय बांदा गाड़ी लेकर गया हुआ था। खबर मिलते ही घर आया। सीओ सदर राजेश कमल के मुताबिक मौके पर जाकर जांच की है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है।
एक अन्य बच्ची से भी रेप, आरोपी से एनकाउंटर
वहीं, हमीरपुर में एक बच्ची के साथ भी हैवानियत की गई। एसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित अंबेडकर पार्क से बुधवार शाम नौ साल की बच्ची का अपहरण कर रेप किया गया। रेप करने वाले दरिंदे को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। फायरिंग में आरोपित के बाएं पैर में गोली लगी है। अपहरण, छेड़खानी, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के अलावा पुलिस पर जानलेवा हमले का भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
शहर के एक मोहल्ले की नौ साल की बच्ची बुधवार को पार्क में खेलते-खेलत गायब हो गई। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक संदिग्ध युवक साइकिल से बच्चियों के ईद-गिर्द मंडराता दिखा। पुलिस टीमों ने पार्क से लेकर सिटी फॉरेस्ट तक करीब दो किमी में लगे सभी कैमरों के फुटेज खंगाले तो अहम सुराग हाथ लगे। सिटी फॉरेस्ट के अंदर झाड़ियों में पुलिस को वह साइकिल भी मिल गई जो आरोपित फुटेज में चलाता हुआ दिखा। पुलिस और परिजनों ने सिटी फॉरेस्ट खंगालना शुरू कर दिया।
गुरुवार तड़के पुलिस बच्ची रोती हुई मिली। बच्ची ने अपहरणकर्ता के जंगल में छिपने की जानकारी दी। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी जालौन के कदौरा कस्बे की पुरानी कोतवाली के पास का रहने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।