सपा नेता के बेटे ने महिला से जबरन बनाए अवैध संबंध, पुलिस ने दर्ज किया रेप का मुकदमा
- मऊ में सपा नेता के बेटे ने एक महिला के साथ जबरदन अवैध संबंध बनाए और उसके साथ मारपीट की। महिला की तहरीर पर पुलिस ने सपा नेता के बेटे के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यूपी के मऊ में बसपा के पूर्व एमएलसी और सपा नेता दयाराम पाल के बेटे वीरेन्द्र बहादुर पाल के खिलाफ पुलिस ने महिला से रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुट गई है।
क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि बसपा के पूर्व एमएलसी और समाजवादी पार्टी ने दयाराम पाल के पुत्र एडवोकेट वीरेन्द्र बहादुर पाल के ऊपर एक महिला रेप का आरोप लगाते हुए मारपीट करने की शिकायत शहर कोतवाली में की है। पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की है कि वीरेन्द्र बहादुर पाल ने उनके साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाए हैं। आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ कई बार संबंध बनाया गया और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। साथ ही साथ मामले को रफा दफा करने की धमकी भी दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर शहर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ शनिवार की शाम को रेप, मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया। शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की गहनता के साथ छानबीन की जा रही है। उधर सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व सपा के पूर्व विधायक दयाराम पाल के बेटे एडवोकेट वीरेन्द्र बहादुर पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के साथ पूरे दिन अफरा-तफरी मच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।