Hindi NewsUP NewsSon-in-law strangled and then electrocuted his wife and father-in-law to death in a shocking double murder in gonda
गला दबाया फिर करंट लगाकर की पत्नी और ससुर की हत्या, दामाद ने किया दिल दहलाने वाले डबल मर्डर

गला दबाया फिर करंट लगाकर की पत्नी और ससुर की हत्या, दामाद ने किया दिल दहलाने वाले डबल मर्डर

संक्षेप:   यूपी के गोंडा जिले में दामाद ने दिल दहलाने वाला डबल मर्डर किया है। दामाद ने अपने ससुर व पत्नी की पहले पिटाई। इसके बाद गला दबाकर करंट लगा दिया। पत्नी की घर पर ही मौत हो गई, वहीं ससुर ने जिला अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया।

Mon, 22 Sep 2025 02:08 PMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

यूपी के गोंडा में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। यहां थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर में सोमवार की सुबह भगनी पुरवा के कुम्हारन गांव में संपत्ति की लालच में दिल्ली से ससुराल पहुंचे दामाद ने अपने ससुर व पत्नी की पहले पिटाई। इसके बाद गला दबाकर करंट लगा दिया। पत्नी की घर पर ही मौत हो गई, वहीं ससुर ने जिला अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने ग्राम प्रधान की तहरीर पर आरोपी दामाद के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है‌।

बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय संगीता पुत्री मंगल की शादी आठ साल पहले थाना उमरी बेगमगंज के ग्राम बरसड़ा बक्सैला गांव के पवन के साथ हुई थी। बीते तीन साल से पिता की बीमारी के बाद बेटी संगीता ज्यादातर मायके में रह रही थी। संगीता अपने पिता की अकेली संतान है। मां की पहले मौत हो चुकी है। आसपास के ग्रामीणों की मानें तो 58 वर्षीय मंगल प्रजापति अपने संपत्ति का वरासत दामाद व बेटी के नाम कर रखा था।

ये भी पढ़ें:राजभर की तबीयत पर आया अपडेट, जांच में माइनर स्ट्रोक निकला, डॉक्टर क्या बोले?
ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सवा महीने की छुट्टी के बाद फिर संभाला कार्यभार

बीते सप्ताह में मंगल में दुबारा वरासत केवल अपने बेटी के नाम कर दिया। ससुर व पत्नी के आचरण से आहत गुस्साए दामाद ने रविवार को दिल्ली से ससुराल ग्राम राजापुर पहुंचा। रात में पत्नी और और ससुर से कहासुनी हुई। बताया जा रहा है सोमवार की सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे दामाद ने पत्नी और ससुर की पिटाई कर गला दबा दिया।

इसके बाद बिजली के तार से करंट लगा दिया। शोर पर आसपास के ग्रामीणों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा खोला गया तो संगीता की मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर हालत में ससुर को सीएचसी से रेफर के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। सीओ अभिषेक दावाच्या और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को पावन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |