ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रबिजली बोर्ड सही करते समय करेंट से युवक की मौत

बिजली बोर्ड सही करते समय करेंट से युवक की मौत

रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव में मंगलवार की रात को अपने घर में बिजली के बोर्ड को सही करते समय एक युवक को करेंट लग गया। परिजन उसे आनन-फानन में चतरा स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां...

बिजली बोर्ड सही करते समय करेंट से युवक की मौत
Center,VaranasiWed, 31 May 2017 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रामगढ़। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तेलाड़ी गांव में मंगलवार की रात को अपने घर में बिजली के बोर्ड को सही करते समय एक युवक को करेंट लग गया। परिजन उसे आनन-फानन में चतरा स्थित सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।तेलाड़ी गांव निवासी अमरनाथ का बड़ा बेटा 30 वर्षीय अवधेश मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड में आई खराबी को ठीक कर रहा था। अचानक बिजली बोर्ड में आ रहे करेंट की चपेट में आ गया और तार से चिपक गया। कुछ ही देर में वह झटके से गिर गया। उसे गिरता देख उसकी पत्नी चीख पड़ी। चीख सुन कर वहां पहुंचे पिता अमरनाथ और छोटा भाई उसे लेकर चतरा सीएचसी पहुंचे। यहां पर डॉक्टरों ने उसे जांच में मृत लाया घोषित कर दिया। अस्पताल के मेमो पर सीएचसी पहुंची पन्नूगंज की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। अवधेश बिजली का ही काम करता था। उसके दो छोटे बेटे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें