विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत
Sonbhadra News - म्योरपुर के बलियारी गांव में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। धन सिंह, 35, शराब के नशे में अपने ससुराल पहुंचा और अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे सामुदायिक...

म्योरपुर। स्थनीय थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में सोमवार की रात विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेजवा दिया। कुसुम्हा गांव निवासी 35 वर्षीय धन सिंह पुत्र मानसाह सोमवार की रात को शराब के नशे में बलियरी स्थित अपने ससुराल पहुंचा जहां अज्ञात कारणों से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के समय उसकी पत्नी भी मायके में थी। परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक इससे पूर्व भी तीन बार फांसी लगाकर जान देने की कोशिश कर चुका था। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। थाना प्रभारी कमल नयन दूबे ने बताया कि मेमो के माध्यम से सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




