सोनभद्र में साथियों संग मिल युवक ने किया नाबालिग का अपहरण
स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को थाने में पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। कस्बे के ही एक युवक और उसके साथियों पर बेटी को घर से जबरन उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।...
स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को थाने में पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। कस्बे के ही एक युवक और उसके साथियों पर बेटी को घर से जबरन उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। घटना से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में फोस तैनात कर दिया है।स्थानीय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कस्बा निवासी एक किशोरी के पिता ने बुधवार को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की भोर में कस्बा निवासी एक युवक अपने अन्य साथियों की मदद से उनके घर में घुसा। घर में मौजूद उनकी नाबालिग बेटी को जबरन उठा ले गया। उसका विरोध परिवारवालों ने किया। लेकिन, आरोपियों की संख्या ज्यादा होने के कारण विरोध सफल न हो सका। थानाप्रभारी ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर, इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव हो गया। लड़की के परिजन और उनके साथ के लोग लड़का के घर पर पहुंच गए। वहां लड़के पक्ष से भी लोग जुट गए। बताते हैं कि दोनों ही पक्षों में बहस हुई, जिससे तनाव बढ़ गया। मामले की सूचना मिलते ही एएसपी आपरेशन अभय नाथ त्रिपाठी, सीओ सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। उसके बाद एएसपी के नेतृत्व पुलिस सर्विलांस व स्वाट की टीम युवक का सुराग खंगालने में जुट गई। जिले के चार सीओ के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स युवक के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दे रही है। खबर लिखे जाने तक उनका कोई पता नहीं चल सका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।