जिले में दो महिलाएं उड़ाएंगी ड्रोन, बनेंगी आत्मनिर्भर
Sonbhadra News - सोमवार को सोनभद्र में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में ड्रोन दीदी एवं ड्रोन सहायक के चयन के लिए बैठक हुई। कुमारी शुभम आदर्श प्रेरणा और तारा देवी का चयन किया गया। ये महिलाएं ड्रोन से किसानों के...

सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में ड्रोन दीदी एवं ड्रोन सहायक के चयन के लिए गठित कमेटी की बैठक की। इस दौरान समूह की ड्रोन दीदी के रूप में ड्रोन संचालक के रूप में कुमारी शुभम आदर्श प्रेरणा महिला संकूल स्तरीय संघ करमा व तारा देवी नारी विकास महिला संकूल स्तरीय संघ दुद्धी का चयन सर्वसम्मति से किया गया। दोनों महिलाएं ड्रोन के माध्यम से किसानों के खेतों में यूरिया, डीएपी व दवा का छिड़काव करेंगी। जिससे महिलाएं रोजगार मिलने के साथ ही आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर भी होंगी। डीएम ने बताया कि महिलाओं को ड्रोन संचालन के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर ड्रोन लाइसेंस प्राप्त करना होगा। इफको की तरफ से सब्सिडी के रूप में ड्रोन उपलब्ध कराया जायेगा। ड्रोन के माध्यम से ये समूह की महिलाओं एवं अन्य किसानों के खेतों में नैनो यूरिया, डीएपी व दवा आदि का छिड़काव करेंगी। ड्रोन विधि के छिड़काव से किसानों के फसलों पर बेहतर असर होगा और उपज भी बढ़ने में मदद मिलेगा। डीएम ने चयनित ड्रोन दीदी से ड्रोन के देख-रेख करने की तरीके व किसानों के खेत तक ले जाने व ले आने के साधन के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। डीसी एनआरएलएम सरिता सिंह ने बताया कि आजीविका उप समिति की तरफ से समय समय पर ड्रोन सेवाओं एवं संबन्धित फीस प्राप्ति आदि का अनुश्रवण करना व त्रमासिक अवधि पर किया जाएगा। ड्रोन संचालन करने से महिलाएं आठ से 10 हजार रूपये तक प्रति माह कमाई कर सकती हैं। इस मौके पर सीडीओ जागृति अवस्थी, एलडीएम, परियोजना निदेशक आरएस मौर्या आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।