Woman Dies from Severe Burns in Sonbhadra Cooking Accident खाना बनाते समय झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsWoman Dies from Severe Burns in Sonbhadra Cooking Accident

खाना बनाते समय झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत

Sonbhadra News - सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के निपराज गांव में खाना बनाते समय आग लगने

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 1 Oct 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on
खाना बनाते समय झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के निपराज गांव में खाना बनाते समय आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी महिला की मंगलवार को उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। निपराज गांव निवासी 45 वर्षीय राजकुमारी पत्नी मुन्ना 25 सितंबर को घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी बीच किसी तरह उसके साड़ी में आग पकड़ ली और वह जलने लगी। चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग पहुंचकर आग को बुझाते हुए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

आग लगने के चलते महिला करीब 80 फीसदी झुलस गई थी। महिला का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा था। इसी बीच मंगलवार की शाम को महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन् शव को बिना पुलिस को सूचना दिए ही दाह संस्कार के लिए घर लेकर चले गए। बाद में आसपास के लोगों के समझाने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।