ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश सोनभद्रसर्दी से बचाव को बांटे कंबल

सर्दी से बचाव को बांटे कंबल

सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिये एनसीएल की कृति महिला मंडल ने करैला ग्राम-पंचायत की गर्भवती महिलाओं को कंबल वितरित किये । उन्हे ठंड से बचने की सलाह दी और चिकित्सालय में...

सर्दी से बचाव को बांटे कंबल
हिन्दुस्तान टीम,सोनभद्रTue, 18 Dec 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिये एनसीएल की कृति महिला मंडल ने करैला ग्राम-पंचायत की गर्भवती महिलाओं को कंबल वितरित किये । उन्हे ठंड से बचने की सलाह दी और चिकित्सालय में जरूरी टीके लगवाने व जांच कराने की सलाह दी। कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करैला पंचायत भवन में कृति महिला मंडल की उपाध्यक्षा प्रतिमा पाण्डेय एवं नीलू ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। कृति महिला मंडल की टीम ने करैला ग्राम पंचायत के तीनों गांवों की 15 गर्भवती महिलाओं को ठंड से बचने में सहयोग देने के लिए उन्हें कंबल दिए। कंबल वितरण से लाभान्वित महिलाओं ने उन्हें कंबल देने के लिए कृति महिला मंडल की सदस्याओं का आभार जताया। कृति महिला मंडल की सदस्याओं ने कार्यक्त्रम में उपस्थित महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसव के बाद तथा नवजात शिशु के लिए आवश्यक सभी टीके समय से लगवाने और प्रसव किसी चिकित्सा संस्थान में ही करवाने के प्रति प्रेरित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें