Villagers Protest for Clean Water Supply under Har Ghar Nal Yojana in Sonbhadra हर घर नल योजना से पानी की आपूर्ति न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों का प्रदर्शन, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsVillagers Protest for Clean Water Supply under Har Ghar Nal Yojana in Sonbhadra

हर घर नल योजना से पानी की आपूर्ति न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों का प्रदर्शन

Sonbhadra News - हर घर नल योजना के तहत सरईगाढ़ गांव में पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पानी की कमी के कारण लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने तीन दिन के भीतर पानी की आपूर्ति नहीं होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 26 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on
हर घर नल योजना से पानी की आपूर्ति न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों का प्रदर्शन

खलियारी, हिन्दुस्तान संवाद। हर घर नल योजना से पेयजल आपूर्ति न किए जाने से आक्रोशित नगवां ब्लाक के सरईगाढ़ गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को गांव में प्रदर्शन किया। उन्होंने हर घर नल योजना से पेयजल की आपूर्ति कराए जाने की मांग की। सोनभद्र जिले के अत्यंत पिछड़ा नगवां विकास के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सरईगाढ़ में हर घर नल योजना से पानी की आपूर्ति नही हो रही है। इससे ग्रामीणों को दूषित पानी पीने को विवश होना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत बीस दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। सम्बंधितों को अवगत कराया जा रहा है, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं की जा रही है। थक-हार कर यह कदम उठाना पड़ा। अगर तीन दिन के अन्दर पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो पूरे ग्रामवासी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर परशुराम यादव, हनुमान जायसवाल, इन्द्र बहादुर, अमरनाथ, नार सिंह जसोदिया, तेतरी, विजयी, महेन्द्र यादव, श्याम बहादुर, राजकुमार, बाबूलाल, बुद्धि राम, उद्यमी खरवार, दीनानाथ, सुक्खू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।