बसकट्टा बांध में सुराग होने से ग्रामीणों में दहशत
बभनी। स्थानीय विकास खंड के बसकट्टा बांध में सुराग होने से गांव में
बभनी।
स्थानीय विकास खंड के बसकट्टा बांध में सुराग होने से गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।
विकास खंड के पोखरा ग्राम पंचायत के बसकट्टा बांध में सुरंग हो जाने से ग्रामीणों में दहशत है। बांध के नीचे ग्रामीणों के सैकड़ों बीघा खेत है। तीन दिनों के लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं बसकट्टा बांध में सुराग ने लोगों की नीद हराम कर दी है। घटना को लेकर जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। जिसको लेकर ग्रामीण जयश्री ,रामदेव ,जितेंद्र ,रामसिंह, वंसदयाल ,रामनगीना ,भुनेश्वर, पंकज गुप्ता ने बताया कि होल की शुरुआत हुई थी लेकिन आज सुबह से होल लगातार बढ़ रहा है।जिसको लेकर ग्रामीणों में दहशत और खौफ बना हुआ है।